जस्टिन ट्रूडो से अब कनाडा पुलिस का भरोसा भी उठा, ट्वीट कर सुनाई खरी-खोटी, मांगा इस्तीफा
Advertisement
trendingNow12565301

जस्टिन ट्रूडो से अब कनाडा पुलिस का भरोसा भी उठा, ट्वीट कर सुनाई खरी-खोटी, मांगा इस्तीफा

Justin Trudeau Resignation: कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अलक-थलक पड़ते दिखाई दे रहे हैं. पहले विपक्ष, फिर उनकी पार्टी के लोग और अब उनकी पुलिस भी उनसे पल्ला झाड़ती दिखाई दे रही है. हाल में उनकी नीतियों पर हमला करते हुए इस्तीफे की मांग कर डाली है. 

जस्टिन ट्रूडो से अब कनाडा पुलिस का भरोसा भी उठा, ट्वीट कर सुनाई खरी-खोटी, मांगा इस्तीफा

Justin Trudeau: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे की मांग तेज हो रही है. एक अभूतपूर्व कदम में टोरंटो पुलिस एसोसिएशन (TPA) नामक कनाडाई पुलिस श्रम संगठन ने प्रधानमंत्री ट्रूडो के इस्तीफे की मांग की है. यह मांग आपराधिक कानून में संशोधन के प्रस्ताव को लेकर की गई है. TPA ने अपने बयान में कहा कि उसने ट्रूडो पर 'सही कारणों से सही निर्णय लेने' की अपनी आस्था खो दी है. पुलिस संगठन ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा,'इस्तीफा देने और इन महत्वपूर्ण सार्वजनिक सुरक्षा मुद्दों को किसी और के हाथों में छोड़ने का समय आ गया है.'

हाल ही में सांसद अनिता आनंद ने 2024 के फॉल इकोनॉमिक स्टेटमेंट में कनाडाई सरकार के ज़रिए कई बदलावों का प्रस्ताव साझा किए थे. इन प्रस्तावित बदलावों में शामिल हैं:-

- हिंसक और बार-बार अपराध करने वालों को जवाबदेह ठहराने के लिए आपराधिक कानून में संशोधन.  
- ऑटो चोरी और घरों में घुसपैठ जैसे अपराधों के लिए सख्त जमानत शर्तें.  
- कनाडाई सीमा सेवा एजेंसी (CBSA) के अधिकारियों को निर्यात के लिए तय सामानों की जांच करने का अधिक अधिकार देना.

अनिता आनंद ने कहा कि इन संशोधनों का मकसद हिंसक और बार-बार अपराध करने वालों को जिम्मेदार ठहराना है.  हालांकि पुलिस संघ इससे नाराज हो गया और टिप्पणी की करते हुए लिखा,'यह हास्यास्पद है. नौ साल तक कुछ नहीं करने के बाद, आप उस समय को चुनते हैं जब आपकी सरकार अराजकता में डूब रही है, हमें प्रस्तावों से शांत कर रहे हैं? यह मजाक है.'

इस बीच, डरहम रीजनल पुलिस एसोसिएशन ने भी इसी तरह की प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा,'सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री के पोर्टफोलियो में वृद्धि करने से उनके मौजूदा एजेंडे पर ध्यान देने की क्षमता कम हो जाती है. खाली वादे और औपचारिक बयान हमारे सदस्यों व आम जनता के लिए बेमतलब हैं. हिंसक अपराध, बंदूक अपराध और वास्तविक जमानत सुधार की कमी सिर्फ जनता, अधिकारियों और समाज को खतरे में डालती है.' इसमें कहा गया है,'अब समय आ गया है कि हम ऐसी सरकार चुनें जो खोखले वादों के बजाय बहुत जरूरी बदलावों को पूरा करे.'

ये घटनाक्रम तब सामने आए हैं जब कनाडा की उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ खतरों, सीमा और प्रवास मुद्दों की वजह से पैदा हुए मतभेदों के चलते अचानक इस्तीफा दे दिया. फ्रीलैंड की जगह डोमिनिक लेब्लांक लेंगे, जो ट्रूडो के लंबे समय से सहयोगी हैं. लेब्लांक वर्तमान में सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री के रूप में कार्यरत हैं और अब नई जिम्मेदारियां संभालेंगे. फ्रीलैंड ने वित्त मंत्री के पद से भी इस्तीफा दे दिया जो ट्रूडो के मंत्रिमंडल के भीतर पहली बड़ी असहमति को दर्शाता है और सत्ता पर उनकी पकड़ को खतरे में डालता है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकियों पर असहमति के बाद उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड के अप्रत्याशित इस्तीफे के बाद कई राजनेता प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे की मांग करने वालों में शामिल हो गए हैं. लिबरल पार्टी के एक तिहाई सांसद अब नेतृत्व परिवर्तन की मांग कर रहे हैं, जिससे कनाडा में राजनीतिक संकट और गहरा गया है. रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि ट्रूडो ने अभी तक प्रधानमंत्री पद से हटने का फैसला नहीं किया है. हाउस ऑफ कॉमन्स में 153 लिबरल सांसदों में से लगभग 60 उनके खिलाफ विद्रोह में शामिल हो गए हैं. पोल में ट्रूडो कंजर्वेटिव नेता पियरे पोलिएवर से 20 अंकों से पीछे हैं, पोलिएवर ने सितंबर से ही कई बार सत्ता परिवर्तन के लिए दबाव बनाने की कोशिश की है.

Trending news