Sahibganj: झारखंड के साहिबगंज में पुलिस की हत्या का मामला सामने आया है. यहां दो हजार रुपये के लिए एक सिपाही को गोली मार दी गई. इलाज के दौरान सिपाही की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो हजार रुपये के लिए मारी गोली
दरअसल ये मामला नगर थाना क्षेत्र का है, यहां पर अपराधी ने एक सिपाही को गोली मार दी. घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि रंगदारी मामले में अपराधी ने राकेश ओझा को गोली मार दी. इस मामले में पुलिस का कहना है कि लालजी नामक अपराधी के पास सिपाही राकेश ओझा के दो हजार रुपये बकाया थे. सिपाही के द्वारा अपने पैसे मांगने पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया था. जिसके बाद अपराधी ने सिपाही को गोली मार दी. इसके बाद सिपाही को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. 


जगह-जगह की जा रही छापेमारी
इस घटना की जानकारी एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा और डीसी रामनिवास यादव को दी गई. जिसके बाद दोनों अधिकारियों ने सदर अस्पताल पहुंकर घटना की जानकारी ली. बताया जा रहा है कि लालजी यादव पर पहले से ही रामू मंडल के हत्या का आरोप है. इस पूरे मामले के बाद से पुलिस द्वारा जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. परिजनों की मांग है कि जल्द से जल्द अपराधी को पकड़ा जाए. 


अस्पताल में की तोड़फोड़
इस मामले को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा है और उन्होने पुरानी साहिबगंज मुख्य सड़क को पर जाम लगा दिया. वो अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं. जैप-9 का जवान पुरानी साहिबगंज का रहने वाला था. सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला प्रशासन ने मेडिकल बोर्ड गठन  कर आदेश दिए हैं. जिसके बाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जाएगा. इस घटना को लेकर गुस्साए लोगों ने सदर अस्पताल पर भी जमकर हंगामा किया है. साथ ही पूछताछ केंद्र पर भी तोड़फोड़ की है. फिलहाल सिपाही का शव सदर अस्पताल में रखा हुआ है. इस पूरे मामले के बाद पुलिस द्वारा जांच शुरू की जा चुकी है. अपराधी को पकड़ने के लिए लगतार छापेमारी की जा रही है.


ये भी पढ़िये: प्यार में धोखा देना पड़ा भारी, प्रेमिका के परिजनों ने खुलेआम मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत