Ranchi Violence: रांची के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में धारा 144 लागू,12 जून तक बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाएं
रांची जिला प्रशासन ने कोतवाली थाना, लालपुर थाना, डेली मार्केट थाना, डोरंडा थाना, जग्गनाथपुर थाना, चुटिया थाना, लोअर बाजार थाना, हिंदपिडी थाना, बरियातू थाना, सुखदेव नगर थाना, अरगोड़ा थाना, पंड्रा थानाक्षेत्रों में धारा 144 लागू करने के साथ कल तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, पूरी तरह से निगरानी की जा रही है. फोर्स को हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया गया है. मामले के सीसीटीवी फुटेज और वीडियो की जांच की जा रही है. आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. हिंसा में शामिल उपद्रवियों की पहचान प्रक्रिया जारी है.
Ranchi Violence: पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा नेता नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल की टिप्पणी के बाद झारखंड-उत्तर प्रदेश-दिल्ली-पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में उग्र हिंसा हुई. झारखंड के रांची में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम संगठन सड़क पर उतर गए और कई जगहों पर हिसक और उग्र प्रदर्शन किया. भीड़ को नियंत्रिक करने पहुंची पुलिस पर पत्थर फेंके गए जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी है और इन सभी क्षेत्रों में 12 जून तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी.
इन क्षेत्रों में हुआ सबसे ज्यादा बवाल, अब धारा 144 लागू
रांची जिला प्रशासन ने कोतवाली थाना, लालपुर थाना, डेली मार्केट थाना, डोरंडा थाना, जग्गनाथपुर थाना, चुटिया थाना, लोअर बाजार थाना, हिंदपिडी थाना, बरियातू थाना, सुखदेव नगर थाना, अरगोड़ा थाना, पंड्रा थानाक्षेत्रों में धारा 144 लागू करने के साथ कल तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, पूरी तरह से निगरानी की जा रही है. फोर्स को हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया गया है. मामले के सीसीटीवी फुटेज और वीडियो की जांच की जा रही है. आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. हिंसा में शामिल उपद्रवियों की पहचान प्रक्रिया जारी है.
घर से बाहर निकलने पर प्रशासन ने लगाई रोक
जानकारी के मुताबिक प्रशासन ने लोगों से घर के बाहर नहीं निकलने के लिए कहा है. प्रशासन की ओर से ये ऐलान किया गया है कि घर के बाहर निकलने वाले लोगों को हिरासत में लिया जाएगा.
कई इलाकों में तनावपूर्ण बनी हुई है स्थिति
रांची पुलिस के उप महानिरीक्षक अनीश गुप्ता ने कहा रांची में शुक्रवार हुई हिंसा के बाद अभी भी शहर के कुछ इलाकों में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. प्रशासन ने हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया जिससे स्थिति नियंत्रण में आ गई. शहर में विरोध प्रदर्शन को लेकर शनिवार को सुबह छह बजे तक रांची में सभी इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया था.
हिंसा में आठ लोगों को लगी थी गोली, दो की मौत
पुलिस प्रशासन के मुताबिक शुक्रवार हुई हिंसा के बाद दोनों पक्षों की ओर से गोलियों की बौछार हुई. फायरिंग से जुड़े तथ्यों का पता लगाया जा रहा है. हिंसा के दौरान आठ लोगों को गोली लगी थी, जिसका राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) इलाज चल रहा है. इसमें से दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है.
भाजपा के दो कार्यालय और एक थाने पर हमला
हावड़ा में भाजपा के दो कार्यालयों को उपद्रवियों ने फूंक दिया और डोमजूर थाने पर भी हमला किया. जिसमें 12 पुलिसकर्मियों के घायल हो गए. साथ ही उलबेड़िया में पुलिस वैन और पुलिस बूथ में भी आग लगा दी. यहां पथराव से लेकर बम तक फेंके गए.
ये भी पढ़िए- Ranchi Violence: रांची हिंसा मामले में 9 एफआइआर दर्ज, यहां जनिए हिंसा से जुड़ा अपडेट