Bokaro: पूरे देश में नवरात्रि की धूम है और हर तरफ मां दुर्गा की पूजा आराधना हो रही है. वहीं बोकारो जिले में एक ऐसा मंदिर भी है जहां महिलाओं का प्रवेश वर्जित है. इस मंदिर में पहुंच कर पुरुष तो पूजा-अर्चना कर सकते हैं, लेकिन इस मंदिर में महिलाओं की नो-एंट्री है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंगल चंडी के मंदिर में प्रवेश वर्जित


बोकारो जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर कसमार प्रखंड में मंगल चंडी मां का मंदिर स्थित है. इस मंदिर में महिलाओं को प्रवेश की मनाही है. यहां महिलाएं मंदिर से करीब 20 फीट की दूरी पर रहकर ही पूजा कर सकती हैं. निशान के रूप में मंदिर के आसपास बांस का घेरा बांध दिया जाता है.ताकि महिलाओं को दूर से ही इसका अंदाजा लग जाए. ये माना जाता है कि जो भी सच्चे मन से मां की आराधना करता है, उसकी हर मुराद पूरी होती है.


सालों से परंपरा चली आ रही है


मंदिर के पुजारी और स्थानीय लोग बताते हैं कि ये परंपरा कई सालों से यूं ही चली आ रही है. हालांकि महिलाओं को भी इस पर कोई आपत्ति नहीं है. वो दूर से ही मां की आराधना कर संतुष्ट हैं. वैसे सनातन धर्म में नारी रूप को शक्ति का प्रतीक कहा जाता है,इसी रूप में  मां की आराधना भी होती है. लेकिन कसमार प्रखंड के मंगल चंडी मां के मंदिर में महिलाओं को दूर से ही पूजा अर्चना करनी पड़ती है.


यह भी पढ़िएः 31 अक्टूबर तक बुजुर्ग जरूर कर लें ये काम, जिंदगी भर खाते में आएंगे 500 रुपये


मंगल चंडी मंदिर में कसमार प्रखंड ही नहीं बल्कि दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं. स्थानीय लोगों की मंगल चंडी मंदिर पर इतनी श्रद्धा है कि वो सालों से चली आ रही इस पंरपरा को तोड़ने के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं.


(इनपुट: मृत्युंजय मिश्रा)