एनडीए की जीत के बाद मंत्रिमंडल गठन पर उन्होंने कहा कि यह हमारा काम नहीं है. यह मुख्यमंत्री का काम होता है. किसे मंत्री बनाना है, किसी नहीं बनाना है वह तय करेंगे.
Trending Photos
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद हम प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने एनडीए की जीत पर जनता को शुक्रिया कहा. हम को चार सीटों पर जीत मिली है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे.
जीतनराम मांझी (Jitanram Manjhi) ने कहा कि एनडीए उन्हीं के चेहरे पर चुनाव लड़ी थी. जीत हासिल होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही सरकार की नीति तय करेंगे.
एनडीए की जीत के बाद मंत्रिमंडल गठन पर उन्होंने कहा कि यह हमारा काम नहीं है. यह मुख्यमंत्री का काम होता है. किसे मंत्री बनाना है, किसी नहीं बनाना है वह तय करेंगे.
एक बार फिर से नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के साथ काम करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कभी उनसे मेरा मनमुटाव नहीं रहा है. जो सम्मान कल था. आज भी वही संबंध है. एनडीए की सरकार में जो काम बचे हैं उसे पूरा करना है.