झारखंड विधानसभा: जेपी नड्डा-नितिन गडकरी भरेंगे आज हुंकार, लातेहार-पलामू में करेंगे चुनावी रैली
Advertisement

झारखंड विधानसभा: जेपी नड्डा-नितिन गडकरी भरेंगे आज हुंकार, लातेहार-पलामू में करेंगे चुनावी रैली

आज नितिन गडकरी और जेपी नड्डा झारखंड आ रहे हैं. जेपी नड्डा लातेहार के चंदवा हाई स्कूल में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

आज नितिन गडकरी और जेपी नड्डा झारखंड आ रहे हैं. (फाइल फोटो)

रांची: झारखंड में कमल खिलाने के बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में आज नितिन गडकरी और जेपी नड्डा झारखंड आ रहे हैं. जेपी नड्डा लातेहार के चंदवा हाई स्कूल में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

अमित शाह के बाद आज जेपी नड्डा और नितिन गडकरी चुनावी मोर्चा संभालेंगे और लातेहार में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही नितिन गड़करी विश्रामपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. अमित शाह, नड्डा और नितिन गडकरी के बाद 25 नवंबर को पीएम मोदी आदिवासियों को साधने के लिए पलामू में जनसभा को संबोधित करेंगे.

आपको बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव की सियासी जंग फतह करने के लिए बीजेपी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की फौज उतार दी है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को आदिवासियों को साधने के लिए पलामू में जनसभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी ने पीएम मोदी की हर चरण में एक से दो रैलियां कराने की रणनीति बनाई है.

लोहरदगा के बीएस कॉलेज स्टेडियम में गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को जन सभा को संबोधित किया था. वहीं, जेपी नड्डा लातेहार विधानसभा और मनिका विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार और चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे.