Kaimur Flood: बिहार के कैमूर जिले में कर्मनासा नदी उफान पर है, जिसका नतीजा कई क्षेत्र बाढ़ से डूब चुके हैं, जिस कारण यूपी बिहार का संपर्क भी टूट गया है. पानी का बहाव तेज होने के कारण कोई अप्रिय घटना ना हो, इसके लिए कैमूर जिला प्रशासन ने पुलिस की तैनाती कर दी है. पुलिस डायल 112 तैनात मनोज यादव ने कहा कि लोगों की सुरक्षा विशेष ध्यान दिया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, दुर्गावती प्रखंड के ककरैत चेकपोस्ट के समीप कर्मनासा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण पानी सड़क पर आ गया है. पानी का बहाव तेज होने के कारण यूपी बिहार का संपर्क टूट चुका है. जिस कारण बिहार से यूपी जाने वाले चाहे यूपी से बिहार जाने वाले लोग दोनों तरफ फंसे हुए हैं. राहगीरों को लगभग 40 किलोमीटर की दूरी तय कर अपने गंतव्य स्थान तक जाना होगा.


स्थानीय लोगों ने कहा कि यूपी के मुसाखाड़ बांध से लतीफ साह बीयर होते हुए कर्मनासा नदी में पानी आता है, जिसके बाद बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो गई है. डायल 112 की पुलिस मनोज कुमार सिंह यादव ने बताया कि नशा नदी का जलस्तर बढ़ गया है और सड़क पर पानी चल रहा है. जिससे सड़क के दोनों तरफ लोग फंसे हुए हैं. कोई अनहोनी ना हो उसको देखते हुए सुरक्षा के लिए हमको यहां लगाया गया है.


यह भी पढ़ें:नाव बिजली के खंभे से टकराई...दौड़ पड़ा 11000 करंट, 2 झुलसे, 4 लापता


ग्रामीण सुभाष प्रसाद केसरी बताते हैं दुर्गावती से गाजीपुर जाने के लिए चले थे, लेकिन सड़क पर पानी तेज गति से चलने के कारण फंसे हुए हैं. अगर यह कम नहीं हुआ तो 40 किलोमीटर की दूरी से घूम कर सैयद राजा के रास्ते जाना होगा. यह हर साल की घटना है.


रिपोर्ट:मुकुल जायसवाल


यह भी पढ़ें:चार्ज कर लीजिए मोबाइल, क्योंकि पटना में नहीं आएगी आज बिजली! जानें कहां कट होगा पावर


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!