कैमूर: बिहार में पैक्स चुनाव के रिजल्ट आने के बाद कई जगहों पर मारपीट की घटना सामने आई है. ताजा मामला कैमूर का है. जहां शनिवार की रात पैक्स चुनाव की मतगणना खत्म हुआ. वहीं चुनाव के रिजल्ट आने के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे चले और गोलीबारी भी की गई. दोनों पक्षों के बीच हुए इस मारपीट में छह लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. छह में एक व्यक्ति फायरिंग की वारदात में घायल हुआ है वहीं पांच लोग मारपीट में घायल बताए जा रहे हैं. पूरा मामला कैमूर के कुदरा थाना क्षेत्र के ससना पंचायत के मधुबनी गांव का बताया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं मारपीट की इस घटना में घायल हुए सभी लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा में भर्ती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने सभी को भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले के जांच में जुट गई है. इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. घायलों ने बताया कि पैक्स चुनाव का परिणाम आने के बाद दो पक्षों में मारपीट हो हुई. इस दौरान लाठी, डंडा, भाला, गड़ासा से लोगों पर हमला किया गया और गोलीबारी भी की गई.


ये भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार के गोपाल मंडल हैं कि मानते नहीं, एसपी को बताया शराबी तो JDU सांसद को भी लपेटा


कुदरा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अक्षय कुमार ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के मधुबनी गांव में दो पक्षों में मारपीट की हुई है. मारपीट की घटना में दोनों पक्ष से कुल पांच लोग घायल हुए हैं. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं एक व्यक्ति को गोली भी लगी है. फिलहाल सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!