Kaimur News: कहने को तो बिहार में 2016 से ही पूर्ण रूप से शराबबंदी है, लेकिन शराब कितना आसानी से आम लोगों तक पहुंच रहा है इसका ताजा उदाहरण कैमूर जिले के सदर अस्पताल भभुआ में देखने को मिल रहा है. दरअसल सदर अस्पताल भभुआ में पांच लोगों का शराब पार्टी करते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होते ही जिला प्रशासन हरकत में आई और सदर अस्पताल भभुआ से शराब पार्टी करने वाले कुल पांच लोगों को उत्पाद निरीक्षक गुंजेश कुमार ने गिरफ्तार कर लिया. इन लोगों को शराब पीने की जुर्म में गिरफ्तार किया गया, लेकिन शराब की खाली बोतल भी पुलिस बरामद नहीं कर पाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार में सर्दी का सितम शुरू! पटना की हवा हुई जहरीली, देखें मौसम का ताजा अपडेट


गिरफ्तार सभी कर्मी अस्पताल के स्टाफ 
इन सभी आरोपियों को शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार होने के कारण न्यायालय से बेल भी बड़े ही आसानी से मिल गया. वायरल वीडियो 21 नवंबर की रात की बताई जा रही है. जहां सदर अस्पताल भभुआ के सिटी स्कैन सेंटर में शामिल कर्मी समीर कुमार के जन्मदिन का मुर्गा और दारू के साथ जश्न मनाया जा रहा था. जिसका वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया था. गिरफ्तार सभी कर्मी सदर अस्पताल के सिटी स्कैन सेंटर के ही स्टाफ बताये जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Bihar News: आम्रपाली एक्सप्रेस में यात्री को आया हार्ट अटैक, TTE ने ऐसे बचाई जान


पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी 
उत्पाद निरीक्षक गुंजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्पाद अधीक्षक द्वारा शराब पार्टी करते वीडियो भेजा गया था और तहकीकात करने के लिए बोला गया था. सदर अस्पताल भभुआ परिसर में आया गया, वीडियो में पार्टी करते हुए दिखाई दिए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वीडियो सदर अस्पताल भभुआ के सिटी स्कैन सेंटर के अंदर का है. सभी को शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है. शराब की बरामदगी नहीं हुई है, लेकिन मामले को लेकर तहकीकात किया जा रहा है. 


इनपुट - नरेंद्र जयसवाल


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!