MLA Sangita Kumari: तेजस्वी यादव की तरफ से 2500 महिलाओं को देने की घोषणा पर राजद की मोहनिया की बागी विधायक संगीता कुमारी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इस झांसे में हमारी मां, बहन, बेटियां नहीं फंसेंगी, क्योंकि उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान खटाखट और फटाफट का नतीजा देखा था. तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए संगीता कुमारी ने कहा ने कहा कि अगर महिलाओं के सम्मान का उनको इतना ही ख्याल रहता तो अपने घर में ही अपने बहू को सम्मान देकर दिखाएं होते.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैमूर जिले के मोहनिया में एक कार्यक्रम में पहुंची राजद की मोहनिया की बागी विधायक संगीता कुमारी ने ये बयान दिया. विधायक संगीता कुमारी ने कहा कि दूर-दूर तक उनका सरकार बनाने का असार नहीं दिखाई दे रहा है. जहां तक महिलाओं को सम्मान देने की बात है तो बहू को आधी रात कैसे घर से बाहर भगाया गया और मीडिया के जमावड़ा के बीच यह मामला आ गया. 


उन्होंने कहा कि मेरा यह मानना है कि घर में एक महिला अपने अधिकार और सम्मान की लड़ाई लड़ रही है, पहले उसको सम्मान दिया जाए, उसके बाद बिहार में महिलाओं को सम्मान देने की बात की जाए. जिस तरह से लोकसभा में खटाखट और फटाफट की बात की गई. बिहार की जनता की आधी आबादी को महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम किया गया और आपके अकाउंट में खटाखट आएंगे, लेकिन जब चुनाव बिता महिलाएं बैंक के सामने लंबी कतार में खड़ी रही. 


यह भी पढ़ें:KK पाठक से भी सख्त हैं S सिद्धार्थ! शिक्षकों के लिए जारी किया स्पेशल फरमान


राजद की बागी विधायक संगीता कुमारी ने आगे कहा कि एनडीए की सरकार में निसंदेह बिहार वासियों के लिए पूछ लीजिए आधी आबादी से पूछ लीजिए. जिस तरह से हमारी बच्चिया आज नौकरियां पा रही है, आधी आबादी को 35% पर एनडिए के सरकार ने दिया है. जीविका के माध्यम से कहा जाए तो महिला उद्यमी योजना के मामले से स्वालंबी बनाने की काम कर रही है.


रिपोर्ट: मुकुल जायसवाल


यह भी पढ़ें:आप ट्रेन से सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए है, GRP-RPF के खुलासे से हिल गया हर कोई


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!