Dholpur News: अंकुश मीणा हत्याकांड में फरार 10 हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार कर लिया गया है. यह गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर सोनी बटीकरा के जंगलों से की गई है. आरोपी रामावतार उर्फ औतार गुर्जर मठ मल्लपुरा गांव का निवासी है और डीएसपी नरेंद्र मीणा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है.
सरमथुरा थाना पुलिस ने बहुचर्चित अंकुश मीणा हत्याकांड में फरार चल रहे 10 हजार के इनामी बदमाश रामावतार गुर्जर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी बदमाश की गिरफ्तारी पर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय की तरफ से 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था. जो कि करीब छह माह से फरार चल रहे हैं.
डीएसपी नरेंद्र मीणा ने बताया कि सूचना मिली कि अंकुश मीणा हत्याकाण्ड में फरार चल रहा आरोपी रामावतार उर्फ औतार गुर्जर निवासी मठ मल्लपुरा थाना सरमथुरा सोनी बटीकरा गांव के जंगल में मौजूद है. जिस पर पुलिस टीम हेड कांस्टेबल सत्यप्रकाश के नेतृत्व ने कार्रवाई करते हुए इनामी आरोपित रामावतार गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया.
गौरतलब है कि मठ मल्लपुरा गांव के रास्ते में छह माह पूर्व आरोपी युवक सहित आधा दर्जन लोगों ने अंकुश मीणा व बड़े भाई के साथ मारपीट कर घायल कर दिया था. गंभीर चोट लगने के कारण अंकुश की ग्वालियर में उपचार के दौरान मौत हो गई थी. पुलिस ने आशाराम के साथियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था. कार्रवाई के दौरान सरमथुरा डीएसपी कार्यालय का पुलिस स्टाफ मौजूद रहा.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!