Patna Latest News: बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने राज्य में शिक्षा में बदलाव के लिए लगातार काम कर रहे हैं. इसी के तहत उन्होंने कहा कि अब से शनिवार को स्कूल में कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन होगा.
Trending Photos
Patna News: बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को लेकर एक वक्त में खूब चर्चा होती है. उनके नए-नए आदेश सुर्खियां बनती थी. शिक्षक और केके पाठक के बीच हमेशा ठनी रही. केके पाठक के कई फरमान का शिक्षक संघों ने विरोध किया था. उनकी जगह पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ बने हैं. एस सिद्धार्थ के आदेश को देखकर कहा जा रहा है कि वह भी केके पाठक से कम सख्त नहीं हैं. आइए पूरा मामला जानते हैं.
सरकारी स्कूल में अब हर सप्ताह कंप्यूटर और स्मार्ट क्लास चलेंगी
दरअसल, बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने कहा कि राज्य में शिक्षा का स्तर सुधारने का काम बहुत तेजी से हो रही है. उन्होंने शिक्षा की बात हर शनिवार कार्यक्रम में कहा कि बिहार के हर सरकारी स्कूल में अब हर सप्ताह कंप्यूटर और स्मार्ट क्लास चलेंगी. उन्होंने बताया कि स्कूल में शनिवार को खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. सबसे अहम बात कि कमजोर बच्चों पर विषेश ध्यान दिया जाएगा और स्पेशल बच्चों के लिए अलग से क्लास और टीजर रहेंगे.
स्पेशल बच्चों को लिए अलग से क्लासेस शुरू की जाएंगी
अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ कहा कि हमने तय किया कि है कि बिहार के सरकारी सरकारी स्कूलों की पढ़ाई बेहतर से बेहतर हो. उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों को होमवर्क देने के बाद उसे अगले दिन चेक करें कि बच्चे ने पूरा किया है कि नहीं. इतना ही नहीं स्पेशल बच्चों को लिए अलग से क्लासेस शुरू की जाएंगी और स्पेशल शिक्षक भी रखें जाएंगे.
यह भी पढ़ें:Saharsa News: मत्स्यगंधा मंदिर परिसर में लगेगा महायोगिनी मेला, देखिए तस्वीरें
बिहार में शिक्षा में बदलाव के लिए विभाग पूरी तरह से तैयार
उन्होंने शिक्षा की बात हर शनिवार कार्यक्रम में आगे कहा कि शनिवार की दूसरी पाली में संगीत, खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इन कार्यक्रमों में बच्चों को हिस्सा लेना चाहिए. बिहार में शिक्षा में बदलाव के लिए विभाग पूरी तरह से तैयार है.
यह भी पढ़ें:'तेजस्वी के लिए राजनीति कमिटमेंट नहीं इंटरटेनमेंट...' माई-बहिन मान योजना पर राजनीति
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!