कैमूरः Bihar Politics: बिहार के कैमूर जिले के सर्किट हाउस भभुआ पहुंचे बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि साल 2025 के चुनाव में हम लोग के गार्जियन नीतीश कुमार बिहार में जितनी भी सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला लेंगे. वह हम सभी का निर्णय होगा. सीट बंटवारे का कोई मसला बिहार में नहीं फंसा है. हम लोग बैठकर इस मसले को हल कर लेंगे. नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव होगा. एनडीए गठबंधन में हम लोग चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जदयू की कम सीटों पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान बोले कि समय के हिसाब से सब होता रहता है. हम जेडीयू के कार्यकर्ता हैं. हम चाहेंगे बिहार के आधा सीट पर जेडीयू लड़े चुनाव. नीतीश कुमार ने काम किया है, नीतीश कुमार को सभी लोग चाहते है. नीतीश कुमार से लोगों को सीखना चाहिए. राजद के लोग प्राइवेट कंपनी बनाकर चल रहा है. आज नीतीश कुमार की सब की जरूरत है, क्योंकि उन्होंने काम कर के देश के अंदर दिखाया है. सभी लोग चाहते हैं कि वह हम लोगों के साथ रहे. एनडीए के साथ में ही जदयू 2025 का चुनाव लड़ेगा.


यह भी पढ़ें- Nawada Dalit Basti Fire: किसी के सपनों का संसार उजड़ गया तो कइयों के आशियाने हुए खाक


राजद द्वारा नीतीश कुमार के पैर पकड़ने वाली बात पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान बोले कि जो आदमी सम्मान करता है, उसको गिड़गिड़ाना समझे तो समझा जा सकता है, उनकी सोच क्या है. क्योंकि उनके अंदर तो संस्कार है नहीं. इसी सोच से वह लोग पीछे जा रहा है और इसी सोच के वजह से हम लोग को हटना पड़ा.


जदयू की कम सीट आने पर बोले मंत्री की जनता ने पिछली बार धोखा खाया, जनता नहीं समझ पाई. जनता ने जो भी निर्णय दिया, उसको मैं सलाम करता हूं. मैं कहना चाहता हूं कि अगर नीतीश कुमार का विकल्प है तो कोई बता दे. विपक्ष के लोग प्राइवेट कंपनी बनाकर बिहार को लूटने का काम करते हैं.
इनपुट- मुकुल जायसवाल


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!