कैमूर में पुलिसवाले ही हो रहे टल्ली, नशे में धुत 3 पुलिसकर्मी गिरफ्तार
Kaimur News: शराबबंदी वाले बिहार में पुलिसकर्मी ही टल्ली होकर उसका उल्लघंन कर रहे हैं. दरअसल, कैमूर जिले में नशे में धुत तीन पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है.शनिवार को ये तीनों पुलिसकर्मी उसी थाने में तैनात थे और शराब की पार्टी की थी.
Kaimur: बिहार के कैमूर जिले के एक थाना परिसर से एक सब-इंस्पेक्टर (SI) समेत तीन पुलिसकर्मियों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. गिरफ्तार किए गए तीनों पुलिसकर्मी कैमूर जिले में सोनहन थाने में तैनात थे. कैमूर के पुलिस अधीक्षक (SP) ललित मोहन शर्मा ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए सोमवार को बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है.
एसपी कार्यालय को थाने में जश्न मनाए जाने के बारे में शिकायत मिली थी. शनिवार को ये तीनों पुलिसकर्मी उसी थाने में तैनात थे. सोनहन थाने के एक अधिकारी ने कहा कि भभुआ थाना प्रभारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम सोनहन थाना पहुंची और राजीव रंजन (SI) और दो चौकीदार चंद्रजीत और अमरेंद्र कुमार को नशे की हालत में पाया. सोनू कुमार नामक एक अन्य व्यक्ति भी वहां मौजूद था और उसने भी शराब पी रखी थी. इन चारों को तुरंत हिरासत में ले लिया गया.
यह भी पढ़ें:'BJP से जल्द अलग होंगे नीतीश कुमार', भाई वीरेन्द्र के दावे से पटना से दिल्ली तक हलचल
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खून और मूत्र के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. उन्होंने कहा कि मामला एसपी (कैमूर) के संज्ञान में लाया गया, जिन्होंने तुरंत उन्हें निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू करने का आदेश दिया. बिहार में अप्रैल 2016 से बिहार में शराब की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध है. अप्रैल 2016 में बिहार में शराबबंदी कानून लागू किया गया था, जिसके तहत शराब के निर्माण, बिक्री या सेवन पर प्रतिबंध लगाया गया था.
इनपुट: भाषा
यह भी पढ़ें:मिलाद उन नबी के जुलूस में तिरंगे का अपमान, आशोक चक्र हटाकर चांद-तारा लगाया
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!