पटना: बिहार में अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए राज्य सरकार बिहार के हर जिले में जिला 'कामगार सलाह केंद्र' खोलने पर विचार कर रही है. उद्योग विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि यह केंद्र उन तमाम प्रवासी कामगारों को रोजगार हासिल करने में मदद करेगी, जो हाल के दिनों में बिहार लौटे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन केंद्रों में मजदूरों की दक्षता के आधार में जानकारी एकत्रित की जाएगी. अधिकारी का कहना है कि यह केंद्र उन प्रवासियों की इच्छा की जानकारी भी लेगी कि वे किस क्षेत्र में रोजगार करने के इच्छुक हैं.


सरकार बिहार लौट रहे लाखों लोगों के लिए रोजगार की व्यवस्था करने को लेकर सजग है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कई मौकों पर भी कह चुके हैं कि अब किसी भी प्रवासी मजदूर को लौटने नहीं दिया जाएगा. इनके रोजगार के लिए कई विभागों को दायित्व दिया गया है.


आने वाले सभी श्रमिकों को पहले क्वारंटीन केंद्रों में रखा जा रहा है, जहां स्किल मैपिंग कराई जा रही है. राज्य सरकार ने श्रम साधन पोर्टल भी बनाया है. उद्योग मंत्री श्याम रजक भी कहते हैं कि प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के लिए सरकार दृढ संकल्पित है. उन्होंने कहा कि इसके लिए कई स्तरों पर कई विभागों के सामंजस्य बैठाकर काम किया जा रहा है.


सूत्रों का कहना है कि जिला कामगार केंद्रों पर कामगारों की काउंसलिंग होगी. उनकी दक्षता के आधार पर रोजगार की उपलब्धता के बारे में जानकारी की जाएगी. यदि वे अपना रोजगार शुरू करना चाहेंगे तो बैंक से लोन दिलाने में भी मदद की जाएगी.