Bihar News: कटिहार में सांप काटने से 4 दिन में 5 की मौत,बाढ़ का पानी घटने से हो रही समस्या
Bihar News: बिहार के कटिहार में बाढ़ का पानी घटने के बाद सांप का आतंक देखने को मिल रहा है. बीते 4 दिनों सर्पदंश से 5 लोगों की मौत हो गई है.
कटिहार: बिहार में इन दिनों बाढ़ का कहर देखने को मिलने रहे है. वहीं बाढ़ के पानी के कारण सांप भी अब रिहायशी इलाके में पहुंचने लगे है और लोगों अपना शिकार बना रहे हैं. कटिहार के बाढ़ ग्रस्त इलाके कुरसेला में सर्पदंश के मरीजों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बीते चार दिनों में 5 लोगों की सर्पदंश से मौत हो गई है. जिसके कारण लोगों में दहशत का माहौल है. कुरसेला प्रखंड में बाढ़ का पानी घटने के बाद अचानक से सांप की संख्या में बढ़ोतरी हो गई है और सांप के काटने के बाद मरीजों को झाड़ फूंक के लिए ओझा गुनी के पास ले जाते है और हालत बिगड़ने पर स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाते है । जहां उनकी हालत गंभीर हो जाती है और मरीज की मौत हो जाती है.
कुरसेला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. उज्जवल सिंह ने कहा कि बाढ़ग्रस्त इलाके में पानी घटने के बाद सांप बाहर निकल रहा है और सर्पदंश के शिकार मरीजों को गंभीर अवस्था में स्वास्थ्य केंद्र लाया जाता है. जहां एक-एक मरीज को चौबीस-चौबीस एंटी वेनम इंजेक्शन दिया जाता है. फिर भी हालत नहीं सुधरने पर, उन्हें कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया जाता है.
बीते कुछ दिनों की बात कर ले तो कुरसेला स्वास्थ्य केंद्र में 96 एंटी वेनम इंजेक्शन 3 मरीज पर खर्च किया गया. इसका मुख्य कारण है कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग सांप काटने पर झाड़ फूंक के चक्कर में ओझा गुनी के पास जाते है और हालत बिगड़ने पर अस्पताल लाते हैं. जहां उनकी इलाज के दौरान हालत बिगड़ने पर दूसरे हायर सेंटर रेफर कर दिया जाता है और मौत हो जाती है. उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. ताकि सांप काटने पर झाड़ फूंक के चक्कर में न पड़ें. उन्हें स्वास्थ्य केंद्र लाया जाए , जहां उनकी जान बचाया जा सके.
इनपुट- रंजन कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!