Katihar News: बिहार के कटिहार जिले से बेहद की चौका देने वाली खबर सामने आई है. जहां बच्ची की टीकाकरण के बाद, उसकी तबियत काफी ज्यादा बिगड़ने लगी, बच्ची की तबियत बिगड़ते देख परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे. अस्पताल ले जाने के क्रम में ही बच्ची की मौत हो गई है. जिसके बाद घर में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Actress Trisha Kar Madhu: कौन है भोजपुरी की सुपर हाॅट अभिनेत्री त्रिशा कर मधु, जिसकी बोल्डनेस के आगे फेल है बॉलीवुड एक्ट्रेसेस


टीकाकरण के बाद बच्ची की बिगड़ी तबीयत 
ये मामला कटिहार नगर के वार्ड नंबर 43 डहेरिया गाछी टोला का है. जहां बच्ची के पिता मनोज पासवान ने बताया कि उनकी बच्ची का नाम बिपाशा कुमारी था. जिसकी उम्र एक साल 2 महीने थी. बीते बुधवार को घर पर आंगनबाड़ी केंद्र से सेविका आशा सुमित्रा आई और उसने जबरदस्ती बच्ची को सुई लगा दिया, जिसके बाद बच्ची की तबियत बिगड़ने लगी. बच्ची की बिगड़ती तबीयत को देख सोमवार को उसे डॉक्टर के यहां ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. 


ये भी पढ़ें: Bhojpuri Actress Garima Parihar: टीवी की इस अभिनेत्री का भोजपुरी में बज रहा डंका, पावर स्टार पवन सिंह के साथ बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगी धमाल


दोषी पर होगी सख्त कार्रवाई 
घटना के बाद परिजन गुस्से में है और घटना की सूचना पाकर निगम पार्षद संजय महतो भी वहां पहुंचे और कहा कि इस घटना में जो भी दोषी व्यक्ति है, उस पर कार्रवाई की जाए और मामले की जांच होनी चाहिए. वहीं, घटना की सूचना नगर थाना को भी दे दी गई है. सूचना पाकर एसआई सियाराम राय नगर थाना पहुंची और आवेदन मिलने के बाद पूरे मामले की जांच की बात कही गई है. 


इनपुट - रंजन कुमार


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!