भाजपा विधायक के भतीजे के हत्याकांड में कॉन्ट्रेक्ट किलर गिरफ्तार, एक आरोपी फरार
Neeraj Paswan Murder Case: बीजेपी विधायिका कविता पासवान के सगे भतीजे नीरज आनंद पासवान की बुधवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई. संग्रामचौक पर युवक के सिर में दो गोली थी. मृतक रेलमंडल इंजीनियरिंग सेक्शन में कार्यरत था.
पटना: बीजेपी विधायक कविता पासवान के सगे भतीजे नीरज पासवान हत्याकांड में कटिहार पुलिस ने कॉन्ट्रैक्ट किलर को गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्याकांड से जुड़ा दूसरा चिन्हित हत्यारा मौके से फरार है. पुलिस का कहना है कि दूसरा आरोपी अभी फरार है लेकिन जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि नीरज पासवान हत्याकांड में शूटर की गिरफ्तारी पुलिस ने की है. कांट्रेक्ट किलर उड़ीसा से कटिहार आया था. कांट्रेक्ट किलर को 5 लाख रुपये में नीरज की हत्या करने के लिए मिल थे. इसके अलावा बता दें कि किलर पर पूर्व से उड़ीसा में 2 जघन्य हत्याकांड के मामले में बंद था. वही हत्याकांड स्थल से पुलिस ने 2 ओटोमेटिक पिस्टल-दो देशी पिस्तौल 12 कारतूस - 2 मैगजीन - 3 खोखा बरामद किया. पुलिस को आशंका है कि रेलवे कॉन्ट्रेक्ट या अन्य वजह से हत्याकांड की गई है. हत्याकांड में अन्य एक फरार चिन्हित कातिल को पुलिस की गठित टीम तलाश कर रही है.
बीजेपी विधायिका कविता पासवान के सगे भतीजे नीरज आनंद पासवान की बुधवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई. संग्रामचौक पर युवक के सिर में दो गोली थी. मृतक रेलमंडल इंजीनियरिंग सेक्शन में कार्यरत था. 3 वर्ष पूर्व मेयर शिवा पासवान हत्याकांड में नामजद मुख्य अभियुक्त से नाम जुड़ा था. यह घटना संतोषी चौक रेलवे फाटक के पास हुई थी. उनके सीने में तीन गोली लगी थीं और उन्हें तुरंत अस्पताल में ले जाया गया था, लेकिन उनकी मौत हो गई थी. पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया और इस मामले में नीरज पासवान को भी आरोपी माना गया था. बता दें कि जमानत पर मृतक एक वर्ष से बाहर था.
इसके अलावा बता दें कि अपराधियों की गिरफ्तारी और कड़ी कानूनी कार्रवाई के बावजूद ऐसे हत्या मामलों को रोकना मुश्किल होता जा रहा है. इसके साथ ही अपराधियों का बदला लेने का खतरा भी बना रहता है. पुलिस को इस तरह के मामलों में तेजी से कार्रवाई करने की आवश्यकता है, ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
इनपुट- राजीव कुमार
ये भी पढ़िए- Lok Sabha Election 2024: 4 पार्टियों में कैसे बंटेंगी 7 सीटें? नीतीश कुमार की एंट्री से एनडीए में हो गया गड्डमड्ड