Katihar Crime News: कटिहार के आजमनगर प्रखंड के जलकी पंचायत अंतर्गत बांसगांव की लगभग दो दर्जन महिलाओं ने आजमनगर थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. जिसका नेतृत्व कटिहार के बलरामपुर से भाकपा माले विधायक महबूब आलम और समाजसेविका जुही महबूब कर रहे थी. पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि बारसोई प्रखंड के डटटा धुमटोला गांव की प्यारी खातून और उसके पति सनोवर आलम ने चीट फंड बैंक, भारत फाइनेंस, एसकेएस बैंक और बंधन बैंक से लोन दिलाने के नाम पर आजमनगर तथा बारसोई प्रखंड के 53 महिलाओं से करोड़ों का फर्जीवाड़ा किया है. लोन दिलाने के नाम पर एग्रीमेंट फॉर्म पर अंगूठा का निशान लगाकर बैंक कर्मी तथा प्यारी खातून पति सनोवर की मिलीभगत से करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा किया गया है. गरीब लाचार निःसहाय महिलाओं के नाम पर उक्त बैंकों से करोड़ों रुपए का ऋण ले लिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीड़ित महिलाओं ने बताया कि प्यारी खातून घर द्वार छोड़कर रुपए लेकर फरार हो गई है, जबकि शाखा प्रबंधक पीड़ित महिलाओं के घर आकर ॠण के रुपए चुकता करने का दबाब बना रहे हैं.  ऐसे में महिलाओं का कहना है कि जब हम लोगों ने ऋण की राशि लिया ही नहीं है तो चुकता क्यों करें. वहीं बार-बार गांव में आकर जेल जाने व कुर्की जब्ती इत्यादि की बैंक कर्मियों द्वारा धमकी दी जा रही है. बलरामपुर विधायक महबूब आलम और समाज सेविका जूही महबूबा ने कहा कि जब महिलाएं प्यारी खातून और उसके पति के घर जाकर पूछताछ की तो उसके घर के अन्य सदस्य महिलाओं से बहुत गंदा व्यवहार किया. भद्दी-भद्दी गालियां दी तथा घर छोड़कर भाग जाने की चेतावनी दी. झूठा मुकदमा में फंसा देने की धमकी दी गई.


ये भी पढ़ें- फुलवारी शरीफ थाना कैंपस के पास युवक ने की आत्मदाह की कोशिश, खुद को लगाई आग


घबराई महिलाएं आजमनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराने की  गुहार लगाने पहुंची तो केस दर्ज तो नहीं हुआ. हालांकि, थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने जांच पड़ताल के बाद मुकदमा दर्ज कराने का आश्वासन दिया है. सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, एक-एक महिला के नाम पर डेढ़ लाख से लेकर ढाई लाख रुपये तक का लोन लिया गया है. इस संबंध में पीड़ित महिला रोशन आरा खातून, सितारा खातून, अर्चना देवी, रुक्मणी देवी, इत्यादि पीड़ित महिला ने बताया कि हम लोग बंधन बैंक से बहुत पहले से जुड़े हुए  हैं. लोन लेने और चुकाने का कारोबार करते आ रहे हैं. इसी बीच प्यारी खातून और उसके पति सनोवर आलम ने बंधन बैंक के कर्मी अधिकारियों के साथ सांठगांठ करके हम लोगों को ऋण दिलाने का प्रलोभन दिया.


ये भी पढ़ें- Begusarai Murder: संदिग्ध अवस्था में शादीशुदा महिला की मौत, इलाके में फैली सनसनी


लोन दिलाने के लिए प्यारी खातून ने महिलाओं से उनके आधार कार्ड और फोटो ले लिए. इतना ही नहीं भारत फाइनेंस की शाखा बारसोई बाजार में आकर दस्तखत और अंगूठा छाप भी ले लिया गया. हम लोग लोन के इंतजार में रहे. लेकिन एक रुपए भी हम लोगों को नहीं मिला. वहीं इस संबंध में पीड़ित महिला हरमदी खातून, शेरतन खातून, राबी खातून, अफसाना खातून, बेगम खातून इत्यादि ने बताया कि हम लोगों के सामने प्यारी खातून ने रुपए की निकासी की पर हम लोगों को दिया नहीं, बोला तुम लोगों को देंगे अभी कुछ प्रक्रिया बाकी है. वहीं  कुछ महीने बीत जाने के बाद शाखा प्रबंधक आकर हम लोगों से रुपए का तकादा करने लगे . तब हम लोगों को आश्चर्य हुआ कि हम लोगों ने तो रुपए लिए ही नहीं है , फिर चुकता करने की बात कहां से आ गई .  वहीं गरीब, भूमिहीन एवं लाचार पीड़ित महिलाओं का भय से बुरा हाल है. वहीं इस संबंध में माले नेत्री जूही महबूबा, दलित नेता विमल रविदास, अल्पसंख्यक नेता मोहम्मद जमील इत्यादि लोगों ने  न्याय की गुहार लगाते हुए गरीब महिलाओं को शोषण से बचाने की मांग जिला पदाधिकारी कटिहार से की है.


रिपोर्ट- रंजन कुमार


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!