Katihar News: कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम का जल्द होगा कायाकल्प, चोरों ने गायब कर दी हैं कुर्सियां
Rajendra Stadium Katihar: जानकारी के मुताबिक, कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम का जीर्णोद्धार और सौन्दर्यकरण राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिन पर 02 दिसंबर 2000 में बीजेपी के पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी के द्वारा किया गया था.
प्रशासन की ओर से सही देखरेख नहीं होने के कारण राजेंद्र स्टेडियम अपनी बदहाली के आंसू बहाने को विवश है.
स्टेडियम में लोगो के बैठने के लिए लगभग 3 हजार से अधिक कुर्सियां लगाई गई थीं, लेकिन वो ज्यादातर टूट चुकी हैं.
चोर-उच्चक्कों ने स्टेडियम की कुर्सियां गायब कर दीं. जो बची हैं उनकी स्थिति काफी खराब है.
स्टेडियम में साफ-सफाई नहीं होने से गंदगी का अंबार लगा हुआ है, लेकिन देखने वाला कोई नहीं है.
हालांकि, अब जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने स्टेडियम का कायाकल्प करने का विश्वास दिलाया है.
डीएम ने कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए स्टेडियम का भी कायाकल्प किया जाएगा.
कहते हैं कि यह स्टेडियम युवाओं के खेलने और उनकी प्रतिभा का केंद्र रहा है, लेकिन इसकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है.
लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन को स्टेडियम का नवीनीकरण करके किसी संस्था को देखरेख के लिए नियुक्त करना चाहिए.
जिससे स्टेडियम का सुचारू तरीके से रखरखाव हो सके. फिलहाल स्टेडियम में हमेशा किसी न किसी मेले का आयोजन होता रहता है.