Bihar News: 12 से अधिक आदिवासी महिलाओं ने डीजल छिड़ककर कलेक्ट्रेट के गेट पर की आत्मदाह की कोशिश, वजह उड़ा देगी होश
Katihar News: बिहार के कटिहार में एक दर्जन से ज्यादा आदिवासी महिलाओं ने अपने शरीर पर डीजल छिड़ककर आत्यदाह करने का प्रयास किया है. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.
कटिहारः बिहार के कटिहार में एक दर्जन से अधिक आदिवासी महिलाओं ने डीजल तेल छिड़ककर आत्मदाह करने की कोशिश की है. सहायक थाना क्षेत्र के समाहरणालय गेट के सामने महिलाओं ने अपने शरीर पर डीजल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास करते हुए कहा कि दबंग के द्वारा आदिवासी महिलाओं की जमीन को अवैध रूप से कब्जा कर किया गया है और इस पर प्रशासनिक स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हुई है.
इसी को लेकर आक्रोशित महिलाओं ने समाहरणालय गेट के सामने सामूहिक आत्मदाह करने का प्रयास किया है. फिलहाल पुलिस ने सभी महिलाओं को सुरक्षित स्थान में ले जाकर मामले पर पूछताछ की थी. एसडीओ घटनास्थल पर पहुंचकर समझाने का प्रयास कर रहे थे. प्रशासन ने पर घटना के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी.
अनुमंडल पदाधिकारी कटिहार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया. घटना को लेकर प्रशासन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है. प्रेस में बोलने के लिए कोई भी तैयार नहीं हुआ. घटना को लेकर प्रेस विज्ञप्ति में अंतर और शांति की बात की गई.
प्रेस विज्ञप्ति में लिखा कि अनुमंडल पदाधिकारी सदर, कटिहार के सूचनार्थ अनुसार आज दिनांक:- 02.09.2024 को अपराह्न करीब 3:00 बजे गौरी देवी पिता-अमरनाथ राय, निवासी-ऑफिसर कॉलोनी, कटिहार ने करीब 6, 7 आदिवासी महिलाओं के साथ अनुमंडल पदाधिकारी सदर कटिहार को आवेदन समर्पित किया. कुछ दबंग लोगों ने ऑफिसर कॉलोनी स्थित करीब 76 डी. जमीन पर 60-70 व्यक्तियों द्वारा कब्जा कर लिया गया.
आवेदन के प्राथमिक जांच के दौरान यह पता चला कि उक्त जमीन मालती देवी पति- महावीर मंडल, गणेशी यादव, पिता-इतवारी यादव, दरोगी यादव पिता-इतवारी यादव, प्रकाश झा पिता-बनवारी झा के जमाबंदी जमीन है. इस जमीन पर दखल कब्जा किसी भी पक्ष का नहीं है. यह अभी तक साबित नहीं हुआ है. परती जमीन रहने के कारण आदिवासी समूह के कुछ लोगों के द्वारा टीन का शेड बना रखा था.
वहीं आसपास लोगों से पूछताछ करने के पक्ष में यह पता चला कि जमीन का केस व्यवहार न्यायालय कटिहार में लंबित है. उक्त मामले को जमीनी स्तर से जांच हेतु अनुमंडल पदाधिकारी, कटिहार सदर के द्वारा अंचलाधिकारी कटिहार एवं राजस्व कर्मचारी आदेश दिया गया.
इनपुट- रंजन कुमार, कटिहार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!