कुंभ को लेकर इस एयरलाइन कंपनी का बड़ा फैसला, किराये में भारी कटौती का किया ऐलान
Advertisement
trendingNow12624355

कुंभ को लेकर इस एयरलाइन कंपनी का बड़ा फैसला, किराये में भारी कटौती का किया ऐलान

Akasa Air Flight: अकासा एयर ने कहा कि उसने पुणे, हैदराबाद, अहमदाबाद और बेंगलुरु से प्रयागराज के लिए स्पेशल उड़ानें शुरू की हैं. यह मुंबई और दिल्ली से प्रतिदिन की सीधी फ्लाइट सर्विस के अतिरिक्त है. 

कुंभ को लेकर इस एयरलाइन कंपनी का बड़ा फैसला, किराये में भारी कटौती का किया ऐलान

Flights to Prayagraj: कुंभ को देखते हुए अकासा एयर ने प्रयागराज के लिए उड़ानों का किराया 30-45 प्रतिशत तक घटाया है. इसके साथ ही एयरलाइन ने शहर के लिए उड़ानों की संख्या में भी बढ़ोतरी की है. इससे पहले बुधवार को नागर विमानन मंत्रालय ने एयरलाइन कंपनियों से फ्लाइटों की संख्या बढ़ाने और प्रयागराज की उड़ानों के लिए उचित हवाई किराया बनाए रखने को कहा था. 

गुरुवार को कंपनी की ओर से जारी बयान में अकासा एयर ने कहा कि उसने पुणे, हैदराबाद, अहमदाबाद और बेंगलुरु से प्रयागराज के लिए स्पेशल उड़ानें शुरू की हैं. यह मुंबई और दिल्ली से प्रतिदिन की सीधी फ्लाइट सर्विस के अतिरिक्त है. सूत्रों ने बताया कि अकासा एयर ने प्रयागराज जाने वाली उड़ानों के लिए टिकट की कीमतों में 30-45 प्रतिशत की कटौती की है. 

इंडिगो ने 30-50 प्रतिशत तक की कटौती की

एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने गुरुवार को कहा कि प्रयागराज के लिए उड़ानों का किराया स्थिर हो गया है और उसने महाकुंभ के लिए इस मार्ग पर उड़ानों की संख्या बढ़ाकर 900 कर दी है. यात्रियों की बढ़ती मांग के चलते प्रयागराज की उड़ानों पर किराये में बढ़ोतरी को लेकर लगातार चिंता बनी हुई है और सरकार ने एयरलाइन कंपनियों से टिकट की कीमतें स्थिर रखने के साथ-साथ इस मार्ग पर और अधिक उड़ानें संचालित करने को कहा है. 

महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हुआ है और 26 फरवरी को समाप्त होगा. पहले से सक्रिय की गई अतिरिक्त क्षमता के अलावा, इंडिगो ने कहा कि वह अपने नेटवर्क के अन्य हिस्सों से क्षमता का पुनः आवंटन करने पर भी काम कर रही है, ताकि यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अधिक उड़ानें जोड़ी जा सकें. 

इंडिगो ने बयान में कहा, “एयरलाइन ने किराये को स्थिर रखना भी सुनिश्चित किया है और अपने सभी ग्राहकों को सर्वोत्तम संभव यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.” बुधवार को सूत्रों ने बताया था कि इंडिगो ने प्रयागराज की उड़ानों के किराये में 30-50 प्रतिशत तक की कमी की है. एयरलाइन के अनुसार, उसने महाकुंभ अवधि के दौरान प्रयागराज हवाई अड्डे से उड़ानों की संख्या और सीट क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि की है. 

(इनपुट- एजेंसी)

Trending news