पटना : राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला के देवघर कोषागार मामले में जमानत मिल चुकी है. इससे आरजेडी के नेता और कार्यकर्ता खुश हैं. वहीं, बिहार की सत्तारूढ़ जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) का मानना है कि इससे उनकी सेहत पर कोई असर नहीं पड़ता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी का कहना है कि लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई ने कई मामले दर्ज किए हैं. उनमें से अगर एक में जमानत मिल भी गई तो कोई बड़ी बात नहीं है.


साथ ही केसी त्यागी ने कहा कि इससे हमारी यानी जेडीयू की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ता है. वहीं, उन्होंने बीते दिनों अदालत के फैसले पर आरजेडी नेताओं के बयान को भी दिलाया.


केसी त्यागी ने कहा कि कुछ दिन पहले जब अदालत की कार्यवाही उनके खिलाफ आयी थी तो यही लोग कोर्ट के विधायी कार्य पर भी सवाल खड़े कर रहे थे. उसे अलग रंग देने की कोशिश कर रहे थे. अब जमानत मिली है तो खुशी मना रहे हैं. ज्ञात हो कि रांची हाईकोर्ट ने देवघर कोषागार मामले में लालू यादव को जमानत दी है. इसके बावजूद वह जेल से बाहर नहीं निकलेंगे.