खूंटी: झारखंड के खूंटी जिले में हाल के दिनों में अपराध और हिंसा की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया है. हाल ही में दो बड़े शोरूमों एमआरएफ टायर शोरूम और शिवा मोटर शोरूम पर अपराधियों द्वारा गोलीबारी की गई. इन घटनाओं के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. डीएसपी वरुण रजक ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अपराधियों की पहचान और उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा लगातार जांच की जा रही है. उन्होंने विश्वास दिलाया कि जल्द ही इन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नक्सली संगठन का खौफ
गोलीबारी की ये घटनाएं तब हुईं जब हाल ही में छठ महापर्व के खरना की रात शहर के बीच पीएलएफआई नक्सली संगठन ने बैनर टांगकर अपनी मौजूदगी का संकेत दिया था. इस घटना ने खूंटी के लोगों के मन में गहरी चिंता पैदा कर दी है. इसके पहले भी अर्जुन सिंह की हत्या और कतारी मोड़ पर वाहनों में आगजनी जैसे मामलों ने अपराधियों के बढ़ते मनोबल को उजागर किया था.


पुलिस की कार्रवाई पर सवाल
हालांकि पुलिस इन मामलों में लगातार जांच का दावा कर रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आ पाया है. अर्जुन सिंह हत्याकांड और नक्सली बैनर लगाने की घटनाएं अब भी अनसुलझी हैं. डीएसपी वरुण रजक ने माना कि इन मामलों में और अनुसंधान बाकी है और पुलिस जल्द ही स्थिति पर नियंत्रण पाने का प्रयास कर रही है.


जनता में डर और आक्रोश
बता दें कि लगातार हो रही इन घटनाओं से खूंटी के स्थानीय लोग सहमे हुए हैं. आम जनता का कहना है कि प्रशासन को अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की जरूरत है. वहीं, छठ महापर्व जैसे धार्मिक अवसर पर अपराधियों की गतिविधियों ने त्योहार की खुशी को भी फीका कर दिया.


जनता को पुलिस का भरोसा
डीएसपी रजक ने जनता से संयम बनाए रखने और पुलिस पर विश्वास रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और कानून व्यवस्था बहाल की जाएगी. खूंटी में बढ़ते अपराधों ने प्रशासन और जनता दोनों के लिए एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है. पुलिस के लिए यह जरूरी है कि वे जल्द से जल्द इन मामलों का समाधान करें और इलाके में सुरक्षा का माहौल बनाएं.


इनपुट- ब्रजेश कुमार


ये भी पढ़िए-  'छात्रों के साथ थे, आज भी हैं और कल भी रहेंगे', 2 जनवरी से धरने पर क्यों बैठेंगे PK?