Kishanganj Lok Sabha Result 2024: किशनगंज में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी  डॉ. मोहम्मद जावेद ने बड़ी जीत हासिल की है. उन्होंने जेडीयू उम्मीदवार मुजाहिद आलम को 59692 वोटों से हराया है. पूर्णिया के अलावा किशनगंज ऐसी सीट है, जहां पर मुकाबला त्रिकोणीय होता हुआ दिखा. यहां 2019 में भी कांग्रेस और जेडीयू में मुख्य मुकाबला था और कांग्रेस के डॉ. मोहम्मद जावेद ने यहां बाजी मार ली थी और जेडीयू यह मुकाबला हार गई थी. 2019 में किशगनंज में एनडीए का विजय रथ रुका था, नहीं तो बिहार में 40 में से 39 सीटों पर एनडीए का विजय पताका फहरा रहा था. लेकिन 2024 में यहां मुकाबला आमने सामने का न होकर त्रिकोणीय हो गया है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रदेशाध्यक्ष अख्तरुल ईमान यहां से प्रत्याशी बनाया और वे मजबूती से चुनाव मैदान में डटे थे. अब चूंकि दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान संपन्न होने के बाद अज 4 जून को रिजल्य सामने आया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैसे मतदान की बात कर रहे हैं तो यह भी जान लेना जरूरी है कि इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में किशनगंज में 62.84 प्रतिशत मतदान हुआ. किशनगंज भी उन सीटों में शामिल है, जहां महिला मतदाताओं ने पुरुषों की तुलना में ज्यादा से ज्यादा वोटिंग की और यह अंतर 9 प्रतिशत तक जा पहुंचा. किशनगंज में जहां 58.89 प्रतिशत पुरुषों ने वोटिंग की, वहीं 67.06 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अन्य मतदाताओं का प्रतिशत 1.52 रहा. 


किशनगंज में किसने किसने आजमाए भाग्य 


  1. डॉ. मोहम्मद जावेद: कांग्रेस 

  2. बाबुल आलम: बसपा 

  3. शाहबुज्जमा भारतीय: आरएसजेपी 

  4. अख्तरुल ईमान: एआईएमआईएम 

  5. मुजाहिद आलम: जेडीयू 

  6. रवि कुमार रॉय: निर्दलीय 

  7. मोहम्मद कौसर परवेज: निर्दलीय 

  8. बिदेशी ऋषिदेव: निर्दलीय 

  9. छोटेलाल महतो: निर्दलीय 

  10. हशीरुल: निर्दलीय 

  11. मोह. गुफरान जमाली: निर्दलीय 

  12. विश्वनाथ टूडु: निर्दलीय 

  13. नोटा: नोटा


2019 में कैसा आया था रिजल्ट?


लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. मोहम्मद जावेद ने यहां से जीत हासिल की थी. जावेद को 3,67,017 वोट हासिल हुए थे. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 3.1 प्रतिशत वोटों के अंतर से मात दी थी.


ये भी पढ़ें: सीतामढ़ी में अर्जुन राय जलाएंगे लालटेन या JDU के देवेश चंद्र ठाकुर को मिलेगी जीत?


ये भी पढ़ें: अररिया में BJP का खिलेगा कमल या RJD फिर करेगी खेल, अबकी बार कौन बनेगा सांसद?