रांची: चिकित्सा सुविधा नहीं मिलने के कारण बुधवार को चलती ट्रेन में जन्मे बच्चे एक बच्चे की यहां मौत हो गई. झारखंड के लोहरदगा जिले की निवासी इंद्राणी देवी को ट्रेन से यात्रा के दौरान प्रसव-पीड़ा शुरू हुई. वह अपने पति के साथ अलापुझा-धनबाद एक्सप्रेस से रांची जा रही थी. रास्ते में ही उसने ट्रेन में एक बच्चे को जन्म दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंद्राणी देवी ने संवाददाताओं से बताया, "हमने रेलवे से चिकित्सक की मदद की मांग की, लेकिन कोई मदद नहीं मिली. रांची स्टेशन उतरने के बाद हम सरदार अस्पताल पहुंचे."


वह जूट की बोरी में लिपटे अपने बच्चे को लेकर सरदार अस्पताल पहुंची थीं, मगर वहां भी चिकित्सकों ने तुरंत उसका इलाज नहीं किया. जब उन्होंने उसे देखा तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी. 


दंपति नक्सल प्रभावित लोहरदगा जिले से आते हैं. उन्हें रेलवे द्वारा प्रदान की जाने वाली चल व सामाजिक चिकित्सा सुविधा के बारे में जानकारी नहीं थी.