UP Bypolls 2024: SP-Congress ने तो सेट कर लिया, BJP में क्‍या दिक्‍कत चल रही है?
Advertisement
trendingNow12477931

UP Bypolls 2024: SP-Congress ने तो सेट कर लिया, BJP में क्‍या दिक्‍कत चल रही है?

UP Bypolls Election 2024: बीजेपी की ये सहमति बनी थी कि पार्टी उपचुनावों में केवल एक सीट जयंत चौधरी की रालोद के लिए छोड़ेगी और बाकी पर खुद लड़ेगी लेकिन इस बात से निषाद पार्टी सहज नहीं है. 

UP Bypolls 2024: SP-Congress ने तो सेट कर लिया, BJP में क्‍या दिक्‍कत चल रही है?

UP Politics: यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है. माना जा रहा था कि विपक्षी सपा और कांग्रेस के बीच सीटों के तालमेल को लेकर रस्‍साकशी चल रही है. हरियाणा चुनाव नतीजे आने के अगले ही दिन सपा ने छह सीटों पर प्रत्‍याशी घोषित करके कांग्रेस पर दबाव बना दिया. उसके बाद ये कहा जाने लगा था कि लगता है कि सपा और कांग्रेस के बीच बात नहीं बनेगी क्‍योंकि यूपी में कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष अजय राय ने कहा था कि कांग्रेस कम से कम पांच सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. लेकिन उसके बाद कश्‍मीर में उमर अब्‍दुल्‍ला के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा नेता अखिलेश यादव की मुलाकात हुई. कहा जा रहा है कि वहीं पर सहमति बनी कि 9 में से 7 पर सपा और खैर एवं गाजियाबाद सीट पर कांग्रेस लड़ेगी. यानी सपा-कांग्रेस ने तो अपनी तैयारी पूर कर ली लेकिन बीजेपी की तरफ से कसर देखने को मिल रही है.

बीजेपी का पेंच
पिछले दिनों यूपी बीजेपी के शीर्ष नेताओं की मुलाकात दिल्‍ली में जेपी नड्डा के घर पर हुई थी. वहां अमित शाह भी मौजूद थे. सूत्रों के मुताबिक उसमें बीजेपी की ये सहमति बनी थी कि पार्टी उपचुनावों में केवल एक सीट जयंत चौधरी की रालोद के लिए छोड़ेगी और बाकी पर खुद लड़ेगी लेकिन इस बात से निषाद पार्टी सहज नहीं है. निषाद पार्टी कम से कम एक सीट पाने के लिए अपना पूरा प्रयास कर रही है.

सूत्रों का कहना है कि भाजपा उन नौ सीट में से आठ पर चुनाव लड़ेगी, जिन पर उपचुनाव हो रहे हैं और केवल मीरापुर सीट अपने सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के लिए छोड़ेगी. सूत्रों के अनुसार निषाद पार्टी भाजपा से दो विधानसभा सीट कटेहरी और मझवां मांग रही है. हालांकि भाजपा की ओर से उसे सकारात्मक जवाब नहीं मिला है.

निषाद पार्टी को उम्मीद है कि भाजपा 'गठबंधन धर्म' का पालन करेगी और उसे कम से कम एक सीट जरूर देगी. उत्तर प्रदेश की जिन विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं उनमें कटेहरी, करहल, मीरापुर, कुंदरकी, फूलपुर, सीसामऊ, गाजियाबाद, मझवां और खैर शामिल हैं.

इनमें से मझवां सीट निषाद पार्टी के पास थी जो उसे साल 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली थी. निषाद पार्टी के विनोद बिंद ने एक लाख से ज्यादा वोट पाकर सपा के रोहित शुक्ला को हराया था. वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में बिंद भदोही संसदीय क्षेत्र से जीतकर भाजपा के टिकट पर सांसद बने थे. अब निषाद पार्टी इस सीट पर चुनाव लड़ने पर अड़ी हुई है.

राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा था, ''मुझे यकीन है कि भाजपा गठबंधन धर्म का पालन करेगी और हमें गठबंधन में उचित सम्मान मिलेगा.'' यह पूछे जाने पर कि क्या इस संबंध में भाजपा नेतृत्व के साथ उनकी कोई सकारात्मक बातचीत हुई है, निषाद ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम जो चाहते हैं, हमें मिलेगा.’’

Akhilesh Yadav: हरियाणा में तो लड़े नहीं, महाराष्‍ट्र में क्‍यों लड़ना चाहती है सपा?

9 सीटों का गणित
निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट को छोड़कर प्रदेश की 10 खाली विधानसभा सीट में से नौ पर उपचुनाव की घोषणा की थी. उपचुनाव के लिये मतदान 13 नवंबर को होगा. इनमें से आठ विधानसभा सीट 2022 में उन पर चुने गये विधायकों के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद खाली हुई है. सीसामऊ सीट के लिये उपचुनाव इसके विधायक इरफान सोलंकी को एक आपराधिक मामले में दोषी ठहराये जाने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता समाप्त किये जाने के कारण हो रहा है.

वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में पांच सीट सीसामऊ, कटेहरी, करहल, मिल्कीपुर और कुंदरकी सपा ने जीती थीं. भाजपा ने फूलपुर, गाजियाबाद और खैर सीट पर कब्जा किया था. मझवां सीट पर भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी ने जीत दर्ज की थी. मीरापुर सीट पर राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने जीत दर्ज की थी.

रालोद के चंदन चौहान ने बिजनौर से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है. इसी तरह गाजियाबाद विधानसभा सीट भाजपा के अतुल गर्ग के गाजियाबाद लोकसभा सीट से चुने जाने के बाद रिक्त हुई.

निषाद पार्टी के बिंद ने भाजपा के टिकट पर भदोही से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद मिर्जापुर की मझवां विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था. भाजपा नेता अनूप सिंह उर्फ अनूप प्रधान बाल्मीकि ने हाथरस लोकसभा सीट से चुने जाने के बाद अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट छोड़ दी थी.

भाजपा के प्रवीण पटेल ने फूलपुर से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था. वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में 10 सीट में से भाजपा ने मझवां और कटेहरी सीट अपनी सहयोगी निषाद पार्टी को दी थी. निषाद पार्टी मझवां में तो जीत गई लेकिन कटेहरी में हार गई थी.

(इनपुट: एजेंसी भाषा के साथ)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news