बरसाती मेढ़क की तरह है RJD,चुनाव बाद हाइबरनेशन में चली जाएगी: ललन सिंह
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar690296

बरसाती मेढ़क की तरह है RJD,चुनाव बाद हाइबरनेशन में चली जाएगी: ललन सिंह

उन्होंने कहा, 'तेजस्वी यादव में लालू यादव  का जींस आ गया है. कुछ ज्यादा ही जींस आ गया है, बच्चा रहते, अरबों के मालिक बन गए.'

ललन सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है.(फाइल फोटो)

पटना: जेडीयू (JDU) नेता और सांसद ललन सिंह ने बिहार विधानसभा (Bihar Vidhansabha) में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर निशाना साधा है. ललन सिंह ने कहा कि, तेजस्वी यादव को बात समझ में नहीं आती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पहले ही साफ कर दिया है कि, न किसी को बचाया जाता है, न किसी को फंसाया जाता है.

'किसी घटना पर राजनीति ठीक नहीं'
जेडीयू सांसद ने कहा कि, किसी एक घटना को लेकर राजनीति नहीं करना चाहिए. अगर किसी का नाम आया है और साक्ष्य मिला है तो, कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि, तेजस्वी यादव घोसवरी गए थे, वहां किस लिए घटना का नाम नहीं ले रहे. जहानाबाद, गया का रास्ता नहीं देखे हैं क्या, वहां भी घटना हुई है.

'तेजस्वी में आ गया है लालू का जींस'
ललन सिंह ने कहा कि, कोई भी घटना होती है, तो वो निंदनीय है. उन्होंने कहा, 'तेजस्वी यादव में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का जींस आ गया है. कुछ ज्यादा ही जींस आ गया है, बच्चा रहते, अरबों के मालिक बन गए.'

'चुनाव बाद गायब हो जाएंगे तेजस्वी'
जेडीयू सांसद ने कहा कि, चुनाव आ रहा है तो इस तरह की बयानबाजी तेजस्वी यादव करेंगे ही. लेकिन चुनाव के बाद अंतर्ध्यान हो जाएंगे. चुनाव के बाद उनका पता नहीं चलेगा, कहां चले गए हैं. उन्होंने कहा कि, कोरोना संकटकाल में भी तेजस्वी यादव गायब रहे.

'RJD का चुनाव में होगा सूपड़ा साफ'
ललन सिंह ने कहा कि, तेजस्वी यादव क्वारेंटाइन सेंटर के बारे में समझ नहीं आएगा. वहीं, बीजेपी के वर्चुअल रैली के आरजेडी के विरोध पर ललन सिंह ने कहा कि, लोकसभा की तरह विधानसभा चुनाव के बाद भी तेजस्वी गायब हो जाएंगे. लोकसभा की तरह विधानसभा चुनाव में आरजेडी के सूपड़ा साफ हो जाएगा. आरजेडी बरसाती मेढ़क की तरह है, चुनाव बाद हाइबरनेशन में चला जाएगा.