पटना: बिहार विधानसभा (Bihar Vidhansabha) में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक बार फिर राज्य की नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने बाढ़, प्रवासी श्रमिकों और कोरोना की स्थिति को लेकर नीतीश सरकार पर हमला किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरजेडी नेता ने ट्वीट कर लिखा है, '75 लाख बिहारवासी बाढ़ से प्रभावित हैं. 40 लाख प्रवासी श्रमिक बिना काम-धंधे भूखे घर बैठे हैं. मृत प्रायः स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण लाखों कोरोना पीड़ित भगवान भरोसे हैं. लगभग 7 करोड़ बेरोजगार है. व्यवसायी त्रस्त हैं. 15 वर्षीय अमानवीय सुशासनी सरकार गहरी निद्रा में है. समाचार समाप्त.'



वहीं, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने ट्वीट कर लिखा, 'बिहार के अस्पतालों में रुई और सुई भी मिल जाए तो, भगवान का शुक्रिया अदा कर देना रे भाई.' दरसअल, बिहार में बाढ़ से 16 जिलों बुरी तरह प्रभावित हैं और राज्य में कोरोना की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है.



हालांकि, सरकार का दावा है कि, राहत कार्य और कोविड नियंत्रण पर लगातार काम किया जा रहा है. लेकिन विपक्ष का दावा है कि, सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हो रही है.