Ranchi: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को अभी जमानत के लिए इंतजार करना होगा. झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) में आज सुनवाई के दौरान अदालत से सीबीआई (CBI) से जबाव दाखिल करने के लिए वक्त मांगा है. जानकारी के अनुसार, जस्टिस अपरेश सिंह की अदालत में सुनवाई के दौरान सीबीआई ने जवाब दाखिल करने के लिए वक्त मांगा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके बाद कोर्ट ने सीबीआई को वक्त देते हुए मामले की अगली सुनवाई के लिए 5 फरवरी की तारीख तय कर दी. कोर्ट ने सीबीआई को 5 फरवरी के पहले जबाव दाखिल करने का निर्देश दिया है. बता दें कि चारा घोटाला के विभिन्न मामलों में से एक दुमका कोषागार (Dumka Treasury) से अवैध निकासी के मामले में लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) सजायाफ्ता है. मामले को लेकर लालू प्रसाद यादव को 7 साल की सजा सुनाई गई है. 


ये भी पढ़ें-Lalu Yadav के लिए आज बड़ा दिन, जमानत याचिका को लेकर झारखंड HC में होगी सुनवाई


वहीं, लालू यादव के अधिवक्ता के मुताबिक लालू प्रसाद यादव ने जेल की चारदीवारी के पीछे सजा की आधी अवधि गुजार ली है. इसीलिए इसी मियाद को आधार बनाकर हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई है. हालांकि, लगातार हो रही सुनवाई में लालू यादव की तरफ से दिए गए इस दलील का सीबीआई ने विरोध किया था, जिसके बाद अदालत ने दोनों ही पक्षों से विस्तृत रिपोर्ट फाइल करने आदेश दिया था.  इधर, 25 जनवरी को लालू प्रसाद यादव के अधिवक्ता की तरफ से जेल में काटी गई सजा की अवधि की विस्तृत जानकारी सप्लीमेंट्री एफिडेविट के तहत फाइल कर दी गई है.


ये भी पढ़ें-Bihar: BSP MLA के JDU में शामिल होने पर बोली कांग्रेस- ऐसा कोई सगा नहीं जिसे नीतीश ने ठगा नहीं