Lalu Heath Update: RJD सुप्रीमो की सेहत में पहले से सुधार, सांस लेने में तकलीफ हुई कम
Lalu Health News: एम्स में भर्ती राजद सुप्रीमो लालू यादव की सेहत में अब पहले से सुधार है. लालू अब नाश्ता और लंच अच्छे से ले रहे हैं. साथ ही अब उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ कम हुई है.
दिल्ली: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं चल रही है. इसको लेकर शुक्रवार रात उन्हें दिल्ली के एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया है. इस बीच, रविवार देर रात तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पिता से मिलने दिल्ली एम्स पहुंचे. वहीं, सुबह से रात तक लालू यादव के साथ भोला यादव थे. भोला यादव ने बताया कि लालू यादव ने ठीक से नाश्ता और लंच लिया है.
भोला यादव ने कहा कि रांची रिम्स (RIMS) के मुकाबले दिल्ली एम्स में लालू यादव का स्वास्थ्य बेहतर है. बता दें कि लालू यादव की सेवा में लगातार उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) सुबह से शाम तक रही. दिल्ली एम्स के प्रोटोकॉल के अनुसार सभी टेस्ट दोबारा शुरू हो गए हैं और आज उम्मीद जताई जा रही है कि हेल्थ बुलेटिन जारी होगा.
जानकारी के अनुसार, लालू यादव को लंग्स (Lungs) और किडनी (Kidney) में प्रॉब्लम है. भोला यादव के मुताबिक, राजद (RJD) सुप्रीमो के निमोनिया के इंफेक्शन को लेकर चिकित्सक ज्यादा सजग है और उसी बीमारी को सबसे पहले खत्म करने की कोशिश चिकित्सकों कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-दिल्ली AIIMS में हो रहा Lalu की हालत में तेजी से सुधार, कुछ देर में मिलने पहुंचेंगे Tejashwi-Rabri
इससे पहले लालू यादव को दिल्ली AIIMS स्थानांतरित किए जाने के बाद लगातार वहां की सुरक्षा व्यवस्था को भी बढ़ा दिया गया है. लालू के साथ उनके परिवार के लोग पहुंचे हैं. बाहर समर्थक भी उनके Health Update को जानने के लिए जुटान करने लगे हैं. हालांकि, आरजेडी नेता की तरफ से यह पुष्टि कर दी गई है कि लालू फिलहाल स्वस्थ हैं और उनकी हालत पहले से बेहतर है.
मालूम हो कि पिछले दिनों रांची के RIMS से दिल्ली AIIMS लाए गए RJD के दिग्गज नेता व सुप्रीमो को क्रिटिकल केयर यूनिट (Critical care unit)में शिफ्ट किया गया था. हालत में सुधार होने के बाद समर्थकों की भी चिंता मिटेगी.