Latehar Assembly Seat Profile: झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत लिए सभी दल पूरी कोशिश कर रहे हैं. प्रत्याशी मतदाता को अपनी तरफ लुभाने के लिए वादा कर रहे हैं. सियासी दल घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं. आइए इन सबके बीच जानते हैं कि लातेहार विधानसभा सीट के बारे में सबकुछ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लातेहार विधानसभा क्षेत्र में साल 2014 और 2019 के विधानसभा चुनाव में राम बनाम राम के बीच चुनावी लड़ाई देखी गईं. बैद्यनाथ राम इस सीट से वर्तमान में विधायक हैं. उन्होंने प्रकाश राम को हराया था. बैद्यनाथ राम झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट पर चुनाव जीता था. वहीं, प्रकाश राम भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर हार गए थे.


साल 2019 विधानसभा चुनाव परिणाम को जानिए
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने साल 2019 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को लातेहार विधानसभा सीट पर हराया था. झामुमो के बैद्यनाथ राम ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. उनको 76,507 वोट मिले थे और वह चुनाव जीते गए थे. वहीं, बीजेपी के प्रकाश राम को 60,179 वोट मिला था. वह चुनाव हार गए थे. जबकि, निर्दलीय उम्मीदवार संतोष कुमार पासवान को 15,985 वोट मिला था और वह तीसरे नंबर पर थे.


​यह भी पढ़ें:'कल्पना सोरेन के राजनीति में आने से हमारी पत्नी झगड़ा करने लगी...', बोले असम के CM


साल 2014 विधानसभा चुनाव रिजल्ट को जानिए
साल 2014 के विधानसभा चुनाव में ना ही भारतीय जनता पार्टी और ना ही झारखंड मुक्ति मोर्चा को इस सीट पर जीत मिली थी. मगर, लड़ाई राम बनाम राम ही रही थी. तब जेवीएम(पी) के प्रकाश राम ने लातेहार से जीत दर्ज की थी. उनको 71,189 वोट मिला था और विजयी हुए थे. बीजेपी के ब्रजमोहन राम को 44,402 वोट मिला था और वह चुनाव हार गए थे. जेएमएम के मोहन गंझू को 23,022 वोट मिला था और वह तीसरे नंबर पर थे.


यह भी पढ़ें:JLKM ने झारखंड चुनाव में BJP, JMM और कांग्रेस को पीछे छोड़ा, इस मामले में बना नंबर 1


झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!