Latehar Crime News: झारखंड के लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के लात जंगल के पास बीती रात उग्रवादियों ने पांच हाईवा को आग के हवाले कर दिया है. उक्त हाईवा डीवीसी द्वारा संचालित तुबेद कोल माइंस से कोयला ट्रांसपोर्टिंग के लिए जा रहे थे. इस घटना में सभी हाईवा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है. उग्रवादियों ने चालकों के साथ मारपीट भी की और फायरिंग भी किया है. चालकों ने बताया कि 10 के 12 की संख्या में उग्रवादी पहुंचे और हाईवा को रोक लिया. उग्रवादियों ने सभी चालकों को नीचे उतारा और उनके साथ मारपीट की, इसके बाद वो सभी वाहनों को आग लगाकर चले गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: ठिठुरन भरी ठंड का कहर, 15 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, हाजीपुर की हवा सबसे प्रदूषित


अपराधियों ने 15 से 20 राउंड की फायरिंग
दहशत बनाने के लिए अपराधियों ने करीब 15 से 20 राउंड फायर भी किया है. जेपीसी (झारखंड प्रस्तुत कमिटी) नामक उग्रवादी संगठन ने पर्चा छोड़कर घटना की जिम्मेदारी ली है. हाईवा चालकों ने बताया कि हम लोग कुसमाही साइडिंग से कोयला अनलोड कर तुबेद कोल माइंस लौट रहे थे, तभी यह घटना हुई. 


ये भी पढ़ें: 12 घंटे बाद पहुंची बम निरोधक दस्ता, लेटलतीफी से हो सकता था कोई बड़ा हादसा


मौके पर पहुंची पुलिस 
इधर, घटना की सूचना मिलते ही हेरहंज पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने मौके से कई खोखा बरामद किया है. माना जा रहा है कि लेवी को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. 


इनपुट - संजीव कुमार गिरि 


झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!