लोहरदगा: लोहरदगा सदर थाना क्षेत्र के पतरा टोली मुख्य मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान मंत्री बेबी देवी के रिश्तेदार विनोद कुमार महतो के रूप में हुई है. विनोद एचडीबी नामक निजी फाइनेंस कंपनी में रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. उनका कार्यक्षेत्र गुमला और लोहरदगा जिले में था. विनोद महतो अपने काम के सिलसिले में गुमला से लोहरदगा आए हुए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के लिए बता दें कि जब विनोद पतरा टोली मुख्य मार्ग से गुजर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में विनोद की मौके पर ही मौत हो गई. विनोद बोकारो के निवासी थे. हादसे के बाद उनका शव लोहरदगा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.


इस दुखद घटना ने विनोद के परिवार और उनके जानने वालों को गहरे सदमे में डाल दिया है. सड़क दुर्घटनाओं में इस प्रकार की हानि की खबरें बार-बार हमें सड़क सुरक्षा की अहमियत और सावधानी की आवश्यकता की याद दिलाती हैं.


इनपुट- गौतम लेनिन


ये भी पढ़िए-  Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, जानें अपने जिले का हाल