पटना: लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान संपन्न हो गया है. बिहार में छठे चरण में 8 सीटों पर हुए शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ. राज्य की सभी सीटों पर मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे शाम 6 बजे तक चली. वाल्मीकि नगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, शिवहर और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में शनिवार को मतदान हुआ. इस दौरान बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास ने बताया कि इन आठ सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. वाल्मीकि नगर में कुछ जगहों पर 4:00 बजे तक मतदान किया गया बाकी सभी जगह शाम 6:00 बजे तक मतदान हुआ. अभी तक जो रिपोर्ट आई है उसमें मतदान सभी आठ लोकसभा क्षेत्र में 55.45% है जो की 2019 की अपेक्षा 3% कम है. 2019 में 58.47% था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने बताया कि 6ठे चरण के 8 लोकसभा क्षेत्र का वोटिंग प्रतिशत अपडेट इस प्रकार रहा है.


वाल्मीकिनगर - 58.25 प्रतिशत,पश्चिमी चंपारण - 59.75 प्रतिशत,पूर्वी चंपारण - 57.30 प्रतिशत,शिवहर -  56.30 प्रतिशत,वैशाली - 58.50 प्रतिशत,गोपालगंज - 50.70  प्रतिशत, सीवान - 52.50 प्रतिशत,महाराजगंज - 51.27 प्रतिशत


इन सभी 8 सीटों पर औसत मतदान 55.45 % हुआ है. एच आर श्रीनिवास ने बताया कि यह आंकड़ा तात्कालिक है इसमें बदलाव की गुंजाइश है और पूर्ण आंकड़ा कल जारी किया जाएगा. निर्वाचन आयोग ने बताया कि छठे चरण के मतदान में रिजर्व सहित कुल 17,911 कंट्रोल यूनिट, 17,940 बैलेट यूनिट तथा 19,458 वीवीपैट का उपयोग हुआ है. जिसमें से 46 कंट्रोल यूनिट, 50 बैलेट यूनिट तथा 135 वीवीपैट को मॉक पोल के दौरान बदला गया था. जबकि 44 कंट्रोल यूनिट, 44 बैलेट यूनिट तथा 190 वीवीपैट मॉक पोल के बाद बदला गया था. वहीं गोपालगंज में मतदान का बहिष्कार भा देखने को मिला.


इनपुट- रजनीश


ये भी पढ़ें- ‘गुजरात में मुसलमानों को आरक्षण क्यों?’, पीएम के मुजरा वाले बयान पर तेजस्वी का पलटवार