Bihar Lok Sabha MPs liability Analysis: आपका वोट पाकर लोकसभा पहुंचने वाले सांसद का ऐशो आराम देखकर लगता है कि इनके पास दुनिया की सारी सुख सुविधाएं है. पैसों की कोई कमी नहीं होगी और ना ही इन पर किसी का कर्जा होगा. मगर आपको यहां ध्यान देना होगा कि कई नेताओं पर देनदारी होती है. हालांकि, सांसदों को सारी सरकारी सुविधा मिलती है. हम इस ऑर्टिकल में बिहार के उन सांसदों के बारे में जानने की कोशिश करेंगे, जो करोड़पति होते हुए भी उनके ऊपर करोड़ों की देनदारी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमीर सांसद और सबसे ज्यादा कर्जदार हैं वीणा देवी
एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के वैशाली सीट से लोकसभा चुनाव जीत कर संसद पहुंची वीणा देवी पर करोड़ों रुपए की देनदारी है. वीणा देवी वैशाली लोकसभा क्षेत्र से वर्तमान में एलजेपी की सांसद हैं. इनके ऊपर 11,20,89,220 रुपए की देनदारी है. वहीं, इनकी संपत्ति की बात करें तो 2019 के लोकसभा चुनाव में दिए गए हलफनामे के अनुसार, वीणा देवी की चल संपत्ति 18,19,35,769 रुपए है. वहीं, अचल संपत्ति 15,53,48,863 रुपए है. जबकि वीणा देवी की कुल संपत्ति 33,72,84,632 रुपए है. 


यह भी पढ़ें:इस मामले में भाजपा को बराबर की टक्कर दे रही है जेडीयू, इतने सांसद हैं करोड़पति


डॉक्टर संजय जयसवाल पर इतना है कर्ज
बिहार में दूसरे कर्जदार सांसद की बात करें तो यह बीजेपी से आते हैं. जिनका नाम डॉक्टर संजय जायसवाल. वह पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद हैं. इनके ऊपर भी करोड़ों की देनदारी बाकी है. भारतीय जनता पार्टी के सांसद संजय जायसवाल पर कुल 6,73,70,030 रुपए की देनदारी है. एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, चल संपत्ति 1,72,86,621 रुपए है. वहीं, अचल संपत्ति 18,21,18,264 रुपए है. जबकि उनकी कुल संपत्ति 19,94,04,885 रुपए है. 


यह भी पढ़ें: Know Your Candidates: सबसे गरीब हैं बिहार के ये 2 सांसद, फिर भी हैं लखपति


बीजेपी अजय निषाद की देनदारी को जानिए
अब बात करें तीसरे सांसद के बारे में, तो यह भी बीजेपी से सांसद हैं. इनका नाम अजय निषाद है. जो मुजफ्फरपुर से लोकसभा सीट सांसद हैं. इनके ऊपर करीब डेढ करोड़ रुपए का कर्ज है. इनकी देनदारी 1,57,14,320 रुपए है. अजय निषाद की तरफ से 2019 के लोकसभा चुनाव में दिए गए हलफनामे के अनुसार, चल संपत्ति 4,70,68,986 रुपए है. वहीं, अचल संपत्ति 25,17,98,500 रुपए है. वहीं, अगर हम इनकी कुल संपत्ति की बात करें तो 29,88,67,486 रुपए है.