Know Your Candidates: इस मामले में भाजपा को बराबर की टक्कर दे रही है जेडीयू, इतने सांसद हैं करोड़पति, लोजपा भी कम नहीं
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2099218

Know Your Candidates: इस मामले में भाजपा को बराबर की टक्कर दे रही है जेडीयू, इतने सांसद हैं करोड़पति, लोजपा भी कम नहीं

Bihar News: जेडीयू के सभी 16 सांसदों की औसत संपत्ति 4,21,06,996 रुपये है. इस मामले में भाजपा सांसदों ने जेडीयू पर बाजी जरूर मार ली है. आश्चर्य की बात तो यह है कि लोजपा के 2019 में 6 सांसद जीते थे लेकिन उनकी औसत संपत्ति जेडीयू के सभी 16 सांसदों की औसत संपत्ति से कहीं अधिक है या यूं कहें कि तीन गुनी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Know Your Candidates: विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी ने भले ही जनता दल यूनाइटेड पर सीटों की बढ़त बना ली है लेकिन सांसदों के मामले में दोनों दल लगभग बराबरी पर हैं. इसके अलावा एक और बात में जेडीयू, भारतीय जनता पार्टी को बराबर की टक्कर दे रही है. जी हां, हम बात कर रहे हैं करोड़पति सांसदों की तो जितने सांसद बिहार भाजपा में करोड़पति हैं, उतने ही जेडीयू के. 2019 के लोकसभा चुनाव में दिए गए हलफनामे के आधार पर हम कह सकते हैं कि जेडीयू के 15 सांसद करोड़पति हैं और भाजपा के 16 सांसद करोड़पति हैं. केवल एक सांसद इस लिस्ट में जगह बनाने से चूक गए हैं और वे अभी लखपति होने का ही लुत्फ उठा रहे हैं. और तो और लोजपा के सभी 6 सांसद भी करोड़पति हैं तो कांग्रेस के एकमात्र सांसद भी इन सांसदों को बराबरी का टक्कर दे रहे हैं.

कांग्रेस के एक सांसद सब पर भारी 

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार भाजपा के 16 सांसदों की औसत संपत्ति 11,53,25,261 रुपये है. वहीं जेडीयू के सभी 16 सांसदों की औसत संपत्ति 4,21,06,996 रुपये है. इस मामले में भाजपा सांसदों ने जेडीयू पर बाजी जरूर मार ली है. आश्चर्य की बात तो यह है कि लोजपा के 2019 में 6 सांसद जीते थे लेकिन उनकी औसत संपत्ति जेडीयू के सभी 16 सांसदों की औसत संपत्ति से कहीं अधिक है या यूं कहें कि तीन गुनी है. लोजपा सांसदों की औसत संपत्ति 12,04,11,559 रुपये है. कांग्रेस के बिहार में एक ही सांसद हैं लेकिन इनकी संपत्ति 9,09,73,803 है और ये अकेले जेडीयू सांसदों की औसत संपत्ति पर बीस साबित होते हैं. वैसे पूरे बिहार की बात करें तो सभी सांसदों की औसत संपत्ति 8,54,45,109 है.

ये भी पढ़िए- Know Your Candidates: ग्रेजुएट नहीं हैं बिहार के 11 सांसद, 8 ने किया है मास्टर क्लास तो एक ने हासिल की है पीएचडी

इन सांसदों पर सबसे अधिक देनदारी

अब बात करते हैं सबसे ज्यादा देनदारी साबित करने वाले 3 सांसदों की. इस लिस्ट में वैशाली की सांसद वीणा देवी का नंबर पहला है और दूसरे स्थान पर पश्चिमी चंपारण के सांसद डा. संजय जायसवाल का नाम शामिल है. तीसरे स्थान पर मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद का नाम है. 2019 के लोकसभा चुनाव में दिए गए हलफनामे के अनुसार, वीणा देवी कुल 33,72,84,632 रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं. उन पर 11,20,89,220 रुपयों की देनदारी है. डा. संजय जायसवाल के पास 19,94,04,885 रुपयों की संपत्ति है और उन पर देनदारी के नाम पर 6,73,70,030 रुपये हैं. वहीं अजय निषाद की बात करें तो वे 29,88,67,486 रुपयों की संपत्ति के मालिक हैं. अजय निषाद पर 1,57,14,320 रुपये की देनदारी है. इनमें वीणा देवी लोजपा से तो बाकी दोनों सांसद भाजपा से ताल्लुक रखते हैं. 

बिहार के सबसे गरीब सांसद 
भागलपुर के सांसद अजय मंडल और अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह बिहार के सबसे गरीब सांसद माने जाते हैं. प्रदीप कुमार सिंह की कुल संपत्ति 50,10,577 रुपये बताई जा रही है तो अजय कुमार मंडल की संपत्ति 68,01,126 है. लोकसभा चुनाव 2019 के समय इन दोनों नेताओं ने चुनावी हलफनामे में खद इस बात की जानकारी चुनाव आयोग को दी थी. इस तरह ये दोनों बिहार के सबसे गरीब सांसद हैं. बाकी सभी सांसदों की संपत्ति करोड़ों में है, वहीं इनकी संपत्ति अभी लाख में ही फंसी हुई है.

ये भी पढ़िए- Bihar Politics: प्रशांत किशोर ने सेट किया फ्लोर टेस्ट गेम, कहा- बिहार में अब होगा खेला

TAGS

Trending news