Lok Sabha Elections 2024: चुनावी घोषणा पत्र को लेकर बीजेपी की दिल्ली में बैठक, वसुंधरा राजे, भूपेन्द्र यादव और अर्जुनराम मेघवाल करेंगे शिरकत
Lok Sabha Elections 2024: चुनावी घोषणा पत्र को लेकर बीजेपी की दिल्ली में बैठक हो सकती है. इस बैठक में राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, भूपेन्द्र यादव और अर्जुनराम मेघवाल शिरकत कर सकते हैं.
Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में दो चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. बीजेपी ने 25 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. वहीं बीजेपी जल्द ही चुनावी घोषणा पत्र जारी कर सकती है. इसको लेकर दिल्ली में बैठक हो सकती है. इस बैठक में वसुंधरा राजे, भूपेन्द्र यादव और अर्जुनराम मेघवाल शामिल हो सकते हैं.
बैठक के दौरान ये कयास भी लगाए जा रहे हैं कि एक बड़े नेता की आज भाजपा में एंट्री हो सकती है. फिलहाल इस बड़े नेता का नाम बाहर नहीं आया है, लेकिन बीजेपी सूत्रों का कहना है कि वह राजस्थान की राजनीति में जाना-माना नाम है.
अमित शाह के दिल्ली पहुंचने के बाद बैठक संभव
भाजपा के मिशन 25 के लिए दो दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज जोधपुर जाएंगे. वह सुबह 9:45 बजे जोधपुर पहुंचेंगे.
सुबह 10 बजे अमित शाह लोक सभा संयुक्त कोर कमेटी बैठक लेंगे.वह श्री राम इंटरनेशनल कॉलेज में जोधपुर,पाली ,जालोर सिरोही ,बाड़मेर की कोर कमेटी की बैठक लेंगे. सुबह 11 बजे शक्ति केन्द्र संयोजक सम्मेलन और जोधपुर लोकसभा बूथ अध्यक्ष सम्मेलन करेंगे. वहीं दोपहर 1:10 बजे जोधपुर से अमित शाह दिल्ली रवाना हो जाएंगे. संभव है कि अमित शाह के दिल्ली पहुंचने के बाद बैठक का आयोजन हो सकता है.
अमित शाह ने कहा कि देश में जातिवाद समाप्त हो गया, कुछ लोगों के दिमाग में जातिवाद है, लेकिन जनता में कहीं भी जातिवाद नहीं है. उन्होंने कहा कि किसी को मन में गलफहमी शंका नहीं पालनी नहीं है, मेरी गारंटी हम 25 सीट जीत रहे हैं . इसके साथ ही शाह ने कहा कि देश में अब वो स्थिति आ गई है कि पच्चीस प्रतिशत जनता मानकर बैठी है हम वोट डालने नहीं जाएंगे तो भी मोदी सरकार आ जाएगी. ऐसे में इस तरह के लोग जो बीजेपी का वोटर हैं लेकिन वोट डालने नहीं जाते हैं. इसलिए यह सुनिश्चित करें कि इनका वोट डल जाए. वोट डलवाने के लिए कार्य का विभाजन किया जाए.