Bihar News: उत्तराखंड के हल्द्वानी में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर हमला और आग लगाने के मामले पर बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि चोरी और सीना जोरी नहीं चलेगी. कानून को किसी को हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. चाहे कितना भी संगठित क्यों ना हो, यहां कानून को अपना हाथ में लेने का काम किया गया है. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि अब कानून अपना काम करेगा, किसी को धर्म के नाम पर कानून लेने का अधिकार नहीं है. अवैध जमीन पर से कब्जा सरकार अगर खाली करती है उसमें भी किसी के पेट में दर्द क्यों होता है? उन्होंने कहा कि धर्म की आड़ में वहां की सरकार को काम करने से रोकने की साजिश किया गया है यह उचित नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भारत रत्न देने के बाद विरोध होने पर कहा कि कांग्रेस ने सीताराम केसरी को कांग्रेस ने ऑफिस से कुर्ता उड़ता फाड़कर रोड पर फेंक दिया था. नरसिम्हा राव को दिल्ली में जलने नहीं दिया. अब नरसिम्हा राव को भारत रत्न मिला तो कहे किसी के पेट में दर्द हो रहा है. उन्होंने कहा कि अगर कपूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया गया तो भी पेट में दर्द. नरसिम्हा राव को दिया गया तो भी पेट में दर्द. दर्द होने से कुछ नहीं होने वाला है. 


यह भी पढ़ें: Bihar Politics: '12 फरवरी को गिर जाएगी नीतीश सरकार', कांग्रेस विधायक का बड़ा दावा


केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी अगले प्रधानमंत्री रूप में फिर से आएंगे. राहुल गांधी उनके (नरेंद्र मोदी) जाति पर गाली दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं पूछ दूं राहुल जी आप तो बता दीजिए आपकी कौन सी जाति है. जरा बताइए ना देश जानना चाहता है कि राहुल गांधी कौन जाति से हैं. पीएम नरेंद्र मोदी को गाली दे रहे हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी को बताना नहीं है. अब हम ओबीसी हैं. आप बताइए आप क्या हैं और कौन सी जाति है.