Patna: Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के दो चरण में मतदान हो गए हैं. इसी बीच तेजस्वी यादव ने कहा है कि अब चुनाव में मोदी फैक्टर खत्म हो गया है. उनके इस बयान के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा ही कि वो पहले अपने उम्मीदवारों की जमानत तो बचाएं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सम्राट चौधरी ने बोला तेजस्वी यादव पर हमला 


राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "वे(तेजस्वी यादव) अपने उम्मीदवारों की जमानत तो बचाएं. राजद के लोग जमानत बचाने काम करें. पूरा देश जानता है कि खाता खुलेगा या नहीं खुलेगा. प्रधानमंत्री बिहार के मूड को समझते हैं. जनता के भी मूड को समझते हैं. बिहार की जनता को तनिक भी भनक लग जाए की लालू प्रसाद आ रहे हैं तो सूपड़ा साफ ही नहीं, सभी सीटों पर जमानत समाप्त हो जाएगी."


इससे पहले उन्होंने तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा था, 'देश में मजाक नहीं हो रहा है. उनके(तेजस्वी यादव) पिता ने बिहार में 15 साल मजाक ही किया था. हमारे देश में लोकतंत्र है और ये किसी परिवार का गुलाम नहीं है. लालू प्रसाद ने 15 साल तक बिहार की जनता के साथ क्या किया, ये सिर्फ बिहार की जनता जानती है. बोलने और सपने देखने के लिए हर कोई स्वतंत्र है."


तेजस्वी यादव ने कही थी ये बात


बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "400 की फिल्म फ्लॉप हो चुकी है. भाजपा के लोग डिप्रेशन में हैं. INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है, पूरे देश ने अपना मूड बना लिया है. वे (प्रधानमंत्री मोदी) आएंगे और जाएंगे लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. "


रोजगार को लेकर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "हम लोग बार-बार कहते रहे हैं कि हम जब 17 महीने सरकार में रहे तब हमने 5 लाख नौकरियां तो दी. लेकिन जो 3 लाख नौकरी प्रक्रिया जो हम अधीन करके आए हैं उसकी बहाली कब होगी. इतने दिन हो गए लेकिन इस दिशा में काम नहीं हो रहा."