`ईद के दिन मछली खाने-खिलाने की बातें कर रहे हैं`, शत्रुघ्न सिन्हा का बीजेपी पर तगड़ा हमला
Lok Sabha Chunav 2024: टीएमसी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा कि इन सब सवालों का जवाब देने का मेरा इशू नहीं है. मीसा भारती की तरफ से दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि इस सवाल का जवाब आप उन्हीं से ले सकते हैं, मैंने तो कहा, ना ही मेरी कोई ऐसी बात हुईं है. मेरा इशू भी नहीं है. मेरा विषय भी नहीं है और मैंने देखा भी नहीं है.
Lok Sabha Chunav 2024: पश्चिम बंगाल के आसनसोल से टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने पटना में बड़ा बयान दिया. उन्होंने तेजस्वी यादव के मछली और नारंगी खाने के मामले पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि आज ईद है. दुनिया को मुबारकबाद देने का समय है. ईद के दिन लोग मछली खाने और खिलाने की बातें कर रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि रामनवमी में खाया या उससे पहले खाया उसका जवाब खुद तेजस्वी यादव ने दिया है और वो सक्षम हैं.
टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा कि इन सब सवालों का जवाब देने मेरा काम नहीं है और ना ही यह मेरा इशू है. मीसा भारती की तरफ से दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि इस सवाल का जवाब आप उन्हीं से ले सकते हैं. मैंने नहीं कहा, ना ही मेरी कोई ऐसी बात हुईं है. मेरा इशू भी नहीं है. मेरा विषय भी नहीं है और मैंने देखा भी नहीं है.
दरअसल, पाटलिपुत्र से महागठबंधन प्रत्याशी मीसा भारती ने 11 अप्रैल दिन गुरुवार को कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर बोलते हैं. अब परिवारवाद पर क्यों चुप हैं.' उन्होंने कहा, 'इलेक्टोरल बॉन्ड पर कौन जवाब देगा.'
यह भी पढ़ें:बिहार में सभी 40 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने में जुटी भाजपा, जानें कैसी है तैयारी
लालू प्रसाद यादव की बेटी ने कहा, 'हमारे परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं. अगर देश की जनता का साथ मिला और इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने का मौका मिल गया, तो प्रधानमंत्री समेत बीजेपी के कई नेता जेल के अंदर होंगे.'
यह भी पढ़ें:तेजस्वी ने डबल इंजन सरकार से पूछे 5 सवाल, तो चुनावी मौसम में चलने लगी सियासी 'लू'
वहीं, बीजेपी के बिहार की 40 सीट और देश के चार सौ सीट जितने के दावे पर टीएमसी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि हमें ऐसा लगता है कि 400 कि बात जो कहा रहे हैं, कहीं ऐसा ना हो कि नतीजा 2004 वाला हो जाय. शुक्र मनाये की नजीता 2004 ऐसा नहीं आये.