Lok Sabha Election 2019 Result: लोकसभा चुनाव 2019 में एक अजीब संयोग हुआ था. राजद और कांग्रेस ने मिलकर 6 महिला प्रत्याशी उतारे थे तो एनडीए की ओर से भाजपा, जेडीयू और लोजपा ने एक एक महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया था. संयोग ऐसा हुआ कि महागठबंधन की सभी 6 महिला प्रत्याशी हार गईं और एनडीए की सभी 3 महिला प्रत्याशियों के सिर विजयश्री का ताज सजा. मोदी लहर में मीरा कुमार, हिना शहाब और रंजीत रंजन के अलावा मीसा भारती जैसी महिला प्रत्याशियों को भी हार का मुंह देखना पड़ा था. राजद ने नवादा से विभा देवी, पाटलिपुत्र से मीसा भारती और सिवान से हिना शहाब को मैदान में उतारा था तो कांग्रेस की ओर से मुंगेर से नीलम देवी, सासाराम से मीरा कुमार और सुपौल से रंजीत रंजन को टिकट दिया गया था. वहीं भाजपा ने शिवहर से रमा देवी, जेडीयू ने सिवान से कविता सिंह और लोजपा ने वैशाली से वीणा देवी को मैदान में उतारा था. इनमें से विभा देवी, मीसा भारती, हिना शहाब, नीलम देवी, मीरा कुमार, रंजीत रंजन को हार मिली तो रमा देवी, कविता सिंह और वीणा देवी को जीत नसीब हुई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंगेर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी नीलम देवी जेडीयू के राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह से 167,937 वोटों से मात खा गई थीं. नीलम देवी को 360825 यानी 34.82 प्रतिशत तो ललन सिंह को 528762 यानी 51.03 प्रतिशत हासिल हुए थे. नवादा सीट पर राजद ने विभा देवी को उतारा था, जिनको 347612 यानी 36.88 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे और वो लोजपा के चंदन सिंह से हार गई थीं. चंदन सिंह ने 495684 यानी 52.59 प्रतिशत वोट हासिल कर विभा देवी को 148,072 वोटों से हरा दिया था. पाटलिपुत्र सीट पर भाजपा के रामकृपाल यादव ने 509557 यानी 47.28 प्रतिशत वोट पाकर राजद प्रत्याशी मीसा भारती को 39,321 मतों के अंतर से हराया था. मीसा भारती को 470236 यानी 43.63 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे. 


ये भी पढ़ें- 2019 में सभी 7 चरण में हुए थे बिहार में चुनाव, 2 चरणों में 8-8 सीटों पर हुए थे मतदान


सासाराम सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मीरा कुमार भाजपा प्रत्याशी छेदी पासवान से 165,745 वोटों से हार गई थीं. मीरा कुमार को 329055 यानी 33.76 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे तो भाजपा प्रत्याशी छेदी पासवान को 494800 यानी 50.76 प्रतिशत. सुपौल सीट पर कांग्रेस की रंजीत रंजन का मुकाबला जेडीयू के दिलेश्वर कामत से था पर रंजन को 266,853 मतों से मात खानी पड़ी थी. दिलेश्वर कामत को 597377 यानी 53.78 प्रतिशत तो रंजीत रंजन को 330524 यानी 29.76 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे. 


ये भी पढ़ें- मुसलमानों को टिकट देने में RJD रहा था अव्वल, BJP को छोड़ सभी दलों की थी नजर


शिवहर से भाजपा प्रत्याशी रमा देवी ने राजद के सैयद फैसल अली को 340,360 वोटों के बड़े मतों के अंतर से हराया था. रमा देवी को 608678 यानी 60.59 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे तो सैयद फैसल अली को 268318 यानी 26.71 प्रतिशत. 2019 में सिवान सीट पर एक महिला का मुकाबला दूसरी महिला से हुआ था. जेडीयू से कविता सिंह तो राजद से मैदान में थीं हिना शहाब. कविता को 448473 यानी 45.54 प्रतिशत तो हिना शहाब को 331515 यानी 33.66 प्रतिशत मत मिले थे. इस तरह कविता ने हिना को 116,958 वोटों से हरा दिया था. वैशाली में लोजपा की वीणा देवी ने 568215 यानी 52.87 प्रतिशत मतों के साथ राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह को 234,584 वोटों से हराया था. रघुवंश प्रसाद सिंह को 333631 यानी 31.04 मत मिले थे.