Bihar NDA News: 'अब आते रहिएगा... अब हम कहीं नहीं जाएंगे...', कुछ याद आया ये बयान किसका है. प्रधानमंत्री मोदी जब पिछली बार बिहार आए थे, तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये बातें उनके लिए ही कही थीं. मुख्यमंत्री के बुलावे पर प्रधानमंत्री 5 दिन के अंदर दूसरी बार बिहार आ रहे हैं और अब मुख्यमंत्री खुद नदारद हो रहे हैं. जी हां, खबर आ रही है कि पीएम मोदी की बेतिया रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं हो पाएंगे. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को रात 8 बजे दिल्ली रवाना होना है. इसी वजह से वे रैली में हिस्सा नहीं लेंगे. उनके बदले जेडीयू की ओर से वरिष्ठ मंत्री विजय कुमार चौधरी पीएम मोदी की रैली का हिस्सा बनेंगे. इससे पहले पीएम मोदी की रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शामिल होने की खबरें आई थीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी की रैली में सीएम नीतीश कुमार के शामिल नहीं होने से एक बार फिर से एनडीए एक बार फिर से अपनी एकजुटता दिखाने का बड़ा मौका गंवा रहा है. एनडीए के अंदर सीट शेयरिंग को लेकर पहले से बात नहीं बन पा रही है और अब प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में ही एनडीए के बड़े नेता शामिल नहीं हो रहे हैं. इससे पहले पीएम के पिछले दौरे पर चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा नदारद थे. इस तरह से एक बार फिर से विपक्ष में राजद और कांग्रेस को इसी बहाने एनडीए में एकमत न होने की बात को उछालने का मौका मिल सकता है. 


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: नीतीश आए तो चिराग जाएंगे? लोजपा (रामविलास) ने NDA में सीट शेयरिंग पर कर दी बड़ी डिमांड


बता दें कि बेतिया से प्रधानमंत्री बिहार को तकरीबन 12,800 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देने वाले हैं. वह आज कई रेलवे, सड़क, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस की विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने वाले हैं. इसके अलावा पीएम मोदी यहां एक जनसभा को भी संबोधित करने वाले हैं. बता दें कि पीएम मोदी का आज दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर बेतिया हेलीपैड पर आगमन होगा. उसके बाद 3 बजकर 25 मिनट पर पीएम मोदी मंच पर पहुंचेंगे. 3 बजकर 45 मिनट तक पीएम मोदी सभी योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद वह जनसभा को संबोधित करेंगे. शाम 5 बजे वह वापस चले जाएंगे.