Knowledge News: न तो इंडिया, न ही अमेरिका... इस देश के लोग नहाते हैं सबसे ज्यादा; जानें क्यों?
Advertisement
trendingNow12582817

Knowledge News: न तो इंडिया, न ही अमेरिका... इस देश के लोग नहाते हैं सबसे ज्यादा; जानें क्यों?

Knowledge News: स्वच्छता का मतलब अक्सर ताजगी से होता है, जो हमें नहाने से मिलती है. नहाने से न केवल दिन की थकान दूर होती है, बल्कि यह यात्रा के बाद भी शरीर को तरोताजा करता है. यह सामान्य रूप से माना जाता है कि वे देश, जहां लोग अधिक बार नहाते हैं, वहां की स्वच्छता बेहतर होती है.

 

Knowledge News: न तो इंडिया, न ही अमेरिका... इस देश के लोग नहाते हैं सबसे ज्यादा; जानें क्यों?

Knowledge News: स्वच्छता का मतलब अक्सर ताजगी से होता है, जो हमें नहाने से मिलती है. नहाने से न केवल दिन की थकान दूर होती है, बल्कि यह यात्रा के बाद भी शरीर को तरोताजा करता है. यह सामान्य रूप से माना जाता है कि वे देश, जहां लोग अधिक बार नहाते हैं, वहां की स्वच्छता बेहतर होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ब्राजील के लोग सबसे ज्यादा शॉवर लेते हैं? एक शोध में यह बात सामने आई है, जिसमें ब्राजील को दुनिया का सबसे शॉवर लेने वाला देश माना गया है.

ब्राजील में हर सप्ताह 14 बार शॉवर लेना आम बात

कांटार वर्ल्डपैनल के शोध के अनुसार, ब्राजील में लोग औसतन हर सप्ताह 14 बार शॉवर लेते हैं, जो वैश्विक औसत (5 शॉवर प्रति सप्ताह) से बहुत अधिक है. ब्रिटेन में यह आंकड़ा केवल 6 बार का है, जो ब्राजील के मुकाबले आधा है. इस आंकड़े से यह तो साफ है कि ब्राजीलवासी विशेष रूप से स्वच्छता को लेकर सचेत हैं, लेकिन असल कारण इसका जलवायु है, जो गर्मी से प्रभावित है.

गर्म जलवायु का असर: शॉवर की आदत में वृद्धि

ब्राजील का औसत वार्षिक तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस है, जो लोगों को बार-बार शॉवर लेने के लिए प्रेरित करता है. यहां की लगातार गर्मी की वजह से शॉवर लेना एक दैनिक आदत बन चुकी है. वहीं, ब्रिटेन जैसे ठंडे देशों का औसत तापमान केवल 9.3 डिग्री सेल्सियस है, जिससे वहां लोग कम बार नहाते हैं. दुनिया भर में शॉवर लेने की आदत नहाने से कहीं अधिक प्रचलित है. ब्राजील में 99% लोग हर सप्ताह शॉवर लेते हैं, जबकि केवल 7% लोग स्नान करना पसंद करते हैं.

यह आंकड़ा यह दर्शाता है कि शॉवर केवल एक स्वच्छता की आदत नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक परंपरा बन चुका है. यहां शॉवर लेने का रिवाज स्वच्छता से कहीं अधिक दैनिक जीवन का हिस्सा बन चुका है.

ब्राजील में शॉवर लेने का समय: 10.3 मिनट

ब्राजील में लोग औसतन 10.3 मिनट शॉवर में बिताते हैं, जो कि अमेरिका के 9.9 मिनट और ब्रिटेन के 9.6 मिनट से थोड़ा अधिक है. यह अंतर केवल स्वच्छता से संबंधित नहीं है, बल्कि यह स्थानीय संस्कृति और जलवायु के प्रभाव को भी दर्शाता है. ब्राजील में शॉवर केवल स्वच्छता की आदत नहीं है, बल्कि यह एक जीवनशैली का हिस्सा बन चुका है.

Trending news