Bihar Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार का सियासी पारा काफी चढ़ा हुआ है. प्रदेश में सत्तापक्ष एनडीए का विपक्षी गठबंधन (INDIA) के साथ मुकाबला है. महागठबंधन में राजद और कांग्रेस के अलावा वामदल और वीआईपी भी शामिल है. बीजेपी के विजय रथ को रोकने के लिए बिहार में इंडी अलायंस की कमान राजद अध्यक्ष लालू यादव ने संभाल रखी है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए बिहार में मुस्लिम सियासत को लेकर हलचल तेज हो चुकी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी हर रैली में मुसलमानों को बता रहे हैं कि बीजेपी के साथ रहते हुए भी उन्होंने उनके लिए कितने काम किए हैं. वहीं लालू यादव ने इस बार बिल्कुल अलग रणनीति अपनाई है. उन्होंने इस बार टिकट वितरण में MY समीकरण को नजरअंदाज किया है. इससे चुनावी समीकरण बड़े दिलचस्प हो गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार में मुस्लिम बाहुल्य कितनी सीटें हैं?


बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों में से 18 सीटें ऐसी हैं, जहां मुसलमान मतदाता ही हार-जीत का फैसला करता है. बिहार में सर्वाधिक मुस्लिम वोटर वाला लोकसभा क्षेत्र किशनगंज है. यहां मुस्लिम वोटरों की संख्या 67 फीसदी है. वहीं दूसरे स्थान पर कटिहार है, जहां मुस्लिम वोटर की संख्या 38 फीसदी, अररिया में 32 फीसदी, पूर्णिया में 30 फीसदी, मधुबनी में 24 फीसदी, दरभंगा में 22 फीसदी, सीतामढ़ी में 21 फीसदी, पश्चिमी चंपारण 21 फीसदी और पूर्वी चंपारण 20 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं. सीवान, शिवहर खगड़िया, भागलपुर, सुपौल, मधेपुरा, औरंगाबाद, पटना और गया में 15 फीसदी से अधिक मुस्लिम मतदाता हैं.


ये भी पढ़ें- क्या लालू यादव ने M के साथ किया धोखा? अगर MY समीकरण टूटा तो RJD को होगा कितना नुकसान


पिछला नतीजा और इस बार के प्रत्याशी


लोकसभा सीट पिछला चुनाव परिणाम इस बार एनडीए प्रत्याशी  महागठबंधन प्रत्याशी (2024)
किशनगंज  मोहम्मद जावेद (कांग्रेस) मुजाहिद आलम (जेडीयू) मोहम्मद जावेद (कांग्रेस)
कटिहार दुलाल चंद गोस्वामी (जेडीयू) दुलाल चंद गोस्वामी (जेडीयू) तारिक अनवर (कांग्रेस)
अररिया प्रदीप कुमार सिंह (बीजेपी) प्रदीप कुमार सिंह (बीजेपी) शाहनवाज आलम (राजद)
पूर्णिया  संतोष कुशवाहा (जेडीयू) संतोष कुशवाहा (जेडीयू) बीमा भारती (राजद)
मधुबनी अशोक यादव (बीजेपी) अशोक यादव (बीजेपी) अली अशरफ फातमी (राजद)
दरभंगा  गोपालजी ठाकुर (बीजेपी) गोपालजी ठाकुर (बीजेपी) ललित यादव (राजद)
सीतामढ़ी सुनील कुमार पिंटू (जेडीयू) देवेश चंद्र ठाकुर (जेडीयू) अर्जुन राय (राजद)
पश्चिमी चंपारण संजय जायसवाल (बीजेपी) संजय जायसवाल (बीजेपी) कांग्रेस
पूर्वी चंपारण राधा मोहन सिंह (बीजेपी) राधा मोहन सिंह (बीजेपी) वीआईपी
सीवान कविता सिंह (जेडीयू) विजय लक्ष्मी कुशवाहा (जेडीयू) अवध बिहारी चौधरी (राजद)
शिवहर रमा देवी (बीजेपी) लवली आनंद (जेडीयू) रितू जायसवाल (राजद)
खगड़िया महबूब अली कैसर (लोजपा) राजेश वर्मा (LJPR) संजय कुमार (CPIM)
भागलपुर अजय कुमार मंडल (जेडीयू) अजय कुमार मंडल (जेडीयू) अजीत शर्मा (कांग्रेस)
सुपौल दिलेश्वर कामत (जेडीयू) दिलेश्वर कामत (जेडीयू) चंद्रहास चौपाल (राजद)
मधेपुरा दिनेश चंद्र यादव (जेडीयू) दिनेश चंद्र यादव (जेडीयू) प्रो. कुमार चंद्रदीप (राजद)
औरंगाबाद सुशील कुमार सिंह (बीजेपी) सुशील कुमार सिंह (बीजेपी) अभय कुशवाहा (राजद)
पटना साहिब रविशंकर प्रसाद (बीजेपी) रविशंकर प्रसाद (बीजेपी) कांग्रेस
गया विजय कुमार (जेडीयू) जीतन राम मांझी (HAM) कुमार सर्वजीत (राजद)

ये भी पढ़ें- कन्हैया कुमार पर कांग्रेस का भरोसा बरकरार, अब बिहार की जगह दिल्ली में लड़ेंगे चुनाव