Karpoori Thakur : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी यादव जननायक कर्पूरी ठाकुर की अकसर पॉलिटिक्स करते थे. अकसर हर संबोधन में ये दोनों बड़े नेता कर्पूरी ठाकुर का जिक्र करते थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसा दांव चला कि इन दोनों बड़े नेताओं की कर्पूरी पाॅलिटिक्स पर लगता है विराम लग सकता है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कर्पूरी ठाकुर को उनकी जन्म जयंती समारोह से पहले भारत रत्न देने का ऐलान कर सभी को चैंका दिया है. वंचित समाज के लिए काम करने वाले कर्पूरी ठाकुर को देश का सबसे बड़ा सम्मान देकर मोदी सरकार ने चुनाव से पहले फ्रंटफुट पर आकर बैटिंग करने की कोशिश की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभी 24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर की जन्म जयंती मनाने की तैयारी चल रही है. अब कहा जा रहा है कि जन्म जयंती समारोह से पहले ही उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि कर्पूरी ठाकुर बिहार के सबसे बड़े पिछड़े नेताओं में एक रहे हैं. बिहार के काफी निर्धन परिवार से ताल्लुक रखने वाले कर्पूरी ठाकुर की जनता में काफी लोकप्रियता थी. उनके बेटे रामनाथ ठाकुर नीतीश कुमार की पार्टी जदयू से सांसद हैं.


जनता दल यूनाइटेड के नेता और नीतीश कुमार के राजनीतिक सलाहकार केसी त्यागी ने मोदी सरकार के इस कदम का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि इसमें किसी की जीत और किसी की हार नहीं देखनी चाहिए. यह देश के मसीहा का मान रखने वाला और कर्पूरी ठाकुर के विचारों का सम्मान करने वाला फैसला है. केसी त्यागी ने कहा कि पीएम मोदी इस फैसले के लिए बधाई के पात्र हैं और हम उनके इस फैसले का स्वागत करते हैं.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के फैसले को लेकर एक ट्वीट में कहा, मुझे खुशी है कि भारत सरकार ने सामाजिक न्याय के प्रतीक महान जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लिया है और वह भी ऐसे समय में जब हम उनकी जन्मशती मना रहे हैं. यह प्रतिष्ठित सम्मान हाशिये पर पड़े लोगों के लिए एक चैंपियन और समानता और सशक्तिकरण के समर्थक के रूप में उनके स्थायी प्रयासों का एक प्रमाण है.


पीएम मोदी ने आगे ट्वीट में कहा है, दलितों के उत्थान के लिए कर्पूरी ठाकुर की अटूट प्रतिबद्धता और उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने भारत के सामाजिक, राजनीतिक ताने-बाने पर एक अमिट छाप छोड़ी है. यह पुरस्कार न केवल उनके उल्लेखनीय योगदान का सम्मान करता है बल्कि हमें एक अधिक न्यायपूर्ण और न्यायसंगत समाज बनाने के उनके मिशन को जारी रखने के लिए भी प्रेरित करता है.


ये भी पढ़िए- Bihar News: बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न, मोदी सरकार का लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा फैसला