पटना: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में अलग-अलग राज्यों की 49 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इनमें बिहार की पांच सीट सारण, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और मधुबनी में भी वोट डाले जा रहे हैं. वोटिंग के बीच विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी की प्रतिक्रिया सामने आई है. मुकेश सहनी ने कहा है कि जनता अपना मत का उपयोग कर रही है. देश के युवा मजबूती से मतदान कर रहे हैं. युवाओं को पता है हमें देशभक्त बनना है, अंधभक्त नहीं बनना है. लोकसभा चुनाव 2014 के बाद देश के युवा इस बात को समझ चुके हैं कि पीएम मोदी के अच्छे दिन आ गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश-दुनिया में घूमने में रिकॉर्ड बना चुके हैं, युवाओं को ये बात पता है. युवा समझदार है और वह मजबूती से इंडिया गठबंधन के साथ है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि अब तक के चुनाव में अगर वो 270 पार कर चुके हैं तो अब चुनाव क्यों लड़ रहे हैं ? बैठ जाना चाहिए. विपक्ष को लड़ने देना चाहिए. लोकतंत्र में विपक्ष सरकार का आईना है.


वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आगमन पर उन्होंने कहा कि उनको परेशानी है, इसलिए बार-बार बिहार आ रहे हैं. पीएम मोदी बिहार आ रहे हैं. 10 साल में जब वह प्रधानमंत्री रहे तो एक दिन भी यहां रात्रि विश्राम नहीं किया. लेकिन, इस बार ऐसा हो रहा है कि पीएम मोदी बिहार में दूसरी बार रात्रि विश्राम कर रहे हैं. बता दें कि लाकसभा चुनाव 2024 के प्रचार अभियान में मुकेश सहनी लगातार पीएम मोदी और बीजेपी के अन्य नेताओं पर हमलावर हैं.


इनपुट- आईएएनएस


ये भी पढ़ें- Motihari News: हत्या कर शव के ऊपर रात भर सोता रहा बाप