Patna: Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए विकासशील इंसान पार्टी (VIP) को चुनाव चिन्ह 'लेडीज पर्स' आवंटित कर दिया गया है. इस बात की जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने दी है. उन्होंने कहा है कि VIP तीनों लोकसभा क्षेत्रों में अपने चुनाव चिन्ह लेडीज पर्स' के माध्यम से लोगों के बीच जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसको लेकर बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पार्टी को छोड़ कर निबंधित दलों को अलग-अलग चुनाव चिन्ह दिए जाते हैं. पिछले चुनाव में निबंधित होने की वजह से VIP को अलग चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है. 


महागठबंधन में हुए शामिल


इससे पहले बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी शुक्रवार को राज्य में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नीत महागठबंधन में शामिल हो गए. लगभग तीन साल पहले वह महागठबंधन छोड़कर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल हो गए थे. राजद नेता तेजस्वी यादव और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने एक संवाददाता सम्मेलन में वीआईपी के महागठबंधन में शामिल होने की घोषणा की. 


तेजस्वी यादव ने कहा, बिहार में इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे की घोषणा पहले ही हो चुकी है. राजद को 26 सीट मिली हैं. हम सहनी की पार्टी को अपने हिस्से में से तीन सीट देंगे." उल्लेखनीय है कि वीआईपी ने 2019 का लोकसभा चुनाव महागठबंधन सहयोगी के रूप में लड़ा था, लेकिन एक साल बाद राज्य विधानसभा चुनावों से पहले सहनी महागठबंधन छोड़कर राजग में शामिल हो गए थे. 


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार में, मुकेश सहनी संभवतः भाजपा के कहने पर मंत्री बने और उसने (भाजपा ने) उन्हें विधान परिषद का सदस्य चुने जाने में भी मदद की. सहनी विधानसभा चुनाव हार गए थे. खुद को 'मल्लाह का बेटा' कहने वाले सहनी को उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी के प्रचार के दौरान भाजपा के लिए परेशानियां खड़ी करने के चलते कैबिनेट से निष्कासित कर दिया गया था. 


(इनपुट भाषा के साथ)