Purnea Lok Sabha Election 2024: 3 महीने में ये काम नहीं कर पाया तो फिर कभी राजनीति में नहीं आउंगा, पप्पू यादव ने कर दिया खुला ऐलान
Pappu Yadav Announcement: पप्पू यादव ने 3 महीने में पूर्णिया से भ्रष्टाचार को खत्म करने की गारंटी दी है. उनका कहना है कि अगर वे यह काम नहीं कर पाए तो चौथे महीने में इस्तीफा दे देंगे.
Purnea Lok Sabha Election 2024: पूर्णिया में पीएम मोदी (PM Modi) की रैली के बाद सियासत और तेज हो गई है. निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने खुला ऐलान करते हुए कहा है कि अगर पूर्णिया में 3 महीने में भ्रष्टाचार खत्म नहीं कर पाया तो चौथे महीने में इस्तीफा दे दूंगा. पप्पू यादव ने इसके अलावा पीएम मोदी के संबोधन (PM Modi Purnea Rally) को लेकर तमाम तरह के सवाल उठाए. पप्पू यादव ने कहा कि पीएम मोदी ने बिहार को विशेष राज्य के दर्जे को लेकर कोई बात नहीं की और कोसी के अलावा सीमांचल को बाढ़ से मुक्ति दिलाने पर भी कोई प्लान पेश नहीं किया. पप्पू यादव ने कहा कि इस एरिया में बाढ़ की समस्या काफी पुरानी है.
READ ALSO: Pawan Singh ने चुनावी रणभूमि में रखा कदम, कहा- 'विकास मेरा कर्म, सेवा मेरा धर्म'
बिहार में बंद फैक्ट्रियों को लेकर पप्पू यादव ने कहा, बिहार के उद्योग धंधे बंद हो गए हैं. उनके लिए पीएम मोदी क्या करेंगे और उनका क्या प्लान है, इस पर बात करनी चाहिए, लेकिन पूर्णिया की सभा में इस पर कुछ नहीं कहा गया.
पप्पू यादव बोले, अगर वे जीत गए तो पूर्णिया के अस्पताल को दुनिया का नंबर वन अस्पताल बनाएंगे. प्राइवेट अस्पताल तो दूर की बात है, सरकारी अस्पतालों में ही सभी तरह के इलाज की सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा उन्होंने पूर्णिया में सड़क, बिजली, पानी और अन्य बेसिक सुविधाओं के लिए भी काम करने का भरोसा दिलाया
READ ALSO: 'भाजपा संविधान बदलने की बात करती है...' मनोज झा ने साधा PM मोदी पर निशाना.
पीएम मोदी पर सवाल उठाने के साथ ही पप्पू यादव ने कोसी और सीमांचल के लिए लगातार काम करने का वादा किया. बता दें कि पप्पू यादव पूर्णिया में डोर टू डोर कैंपेन कर रहे हैं.