समता पार्टी के समय से नीतीश कुमार से जुड़ी रही हैं लेशी सिंह, एक बार फिर मंत्री पद का ताज
बिहार में नीतीश कुमार की नई सरकार में जेडीयू कोटे से लेशी सिंह का मंत्री बनना फिर से तय माना जा रहा है. पति की हत्या के बाद राजनीति में आने वाली लेशी सिंह ने बिहार की राजनीति में अपना मुकाम बनाया है. उनके पति बूटन सिंह की साल 2000 में गोलियों से भून दिया गया था.
नीतीश कुमार की सरकार में लेशी सिंह समाज कल्याण, आपदा प्रबंधन और खाद्य उपभोक्ता मामलों की मंत्री रह चुकी हैं.
समता पार्टी के समय से ही लेशी सिंह नीतीश कुमार से जुड़ी हुई हैं. लेशी सिंह जेडीयू में इतनी हैसियत रखती हैं कि सीमांचल से एक मंत्री बनाया गया तो वो नाम लेशी सिंह का ही था.
लेशी सिंह पर आरोप है कि वह अपने पति के हत्यारों के मर्डर की साजिश रचती आई हैं.
पूर्णिया के सरसी में लेशी सिंह पर पूर्व जिला पार्षद की हत्या की साजिश में लिप्त होने का आरोप लगाया गया था. इसके अलावा राजद नेता बिन्नी सिंह की हत्या की साजिश रचने का आरोप भी उन पर लगाया गया था.
इसके बाद लेशी सिंह बिहार के धमदाहा सीट से लगातार चुनाव जीतती आ रही हैं. वह तीन बार से विधायक चुनी जा रही हैं.
लेशी सिंह के पति बूटन सिंह की साल 2000 में पूर्णिया कोर्ट परिसर में गोलियों से भून दिया गया था. साल 2000 में लेशी सिंह ने चुनाव लड़ा और जीत भी गईं.